जयपुर के जवाहर सर्किल के स्थित एंटरटेनमेंट पैराडाइज (ईपी) के पीछे रोज़ गार्डन में आज दोपहर अचानक आग लग गई। हादसों की वजह गार्डन में रखे गैस सिलेण्डरों में विस्पोट बताया जा रहा है। आग इतनी भयानक थी कि काफी देर तक काले धुएं का एक भारी गुबार ने आसपास के इलाके को घेर लिया। आग की लपटें एक किमी. दूर से भी साफ तौर पर देखी जा सकती थीं। 20 से ज्यादा दमकलों ने मौके पर तुरंत पहुंचकर आग पर बमुश्किल काबू पाया।
इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। दमकल पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। आग की चपेट में आने से गार्डन में कई पेड़ झुलस गए। वहां पड़ी लकड़ियों के आग की चपेट में आने से आग की तपन और भी तेज हो गई जिसे काबू पाने में खासी मस्सकत करनी पड़ी।
ईपी से निकली आग की लपटों और गहरे काले धुएं के गुबार को देखकर राह चलते लोग वहां रूक गए और जाम की स्थिति बन गई। यातायात पुलिस और जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने लोगों को वहां से हटाकर यातायात सुचारु करवाया। आपदा प्रबंधन विभाग की टीम भी यहां पहुंच गई है।
read more: उपचुनाव में खड़े बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशियों के पास इतने करोड़ की है संपत्ति