राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में वोटों की गिनती से पहले एक और बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। किशनपोल से बीजेपी प्रत्याशी चंद्र मनोहर बटवाड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि यह मामला दीपक रावत की शिकायत पर संजय सर्किल थाने में दर्ज किया गया है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि बटवाड़ा ने गंगामाता मंदिर में दो कार्यकारिणी समितियां बनाकर मंदिर से आभूषण और अन्य सामान का गबन किया है। अब इस मामले की जांच संजय सर्किल थाना पुलिस कर रही है।
गौरतलब है कि किशनपोल विधानसभा सीट से बटवाड़ा के टिकट की घोषणा के बाद बीजेपी में भारी विरोध हुआ था। बटवाड़ा ने इस सीट पर कांग्रेस के अमीन कागजी के खिलाफ चुनाव लड़ा है। यह सीट हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण में फंसी हुई है। इसका असर यहां मतदान पर भी देखने को मिला। पिछले चुनाव की तुलना में यहां करीब तीन फीसदी ज्यादा वोटिंग हुई है।