भरतपुर 8 अगस्त 2023 साई फाउंडेशन कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर, रंजीत नगर भरतपुर पर प्रतिभावान छात्र और छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ, इस समारोह की अध्यक्षता श्री ब्राह्मण सभा भरतपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा ने की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरतपुर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. दयाचंद पचौरी तथा विशिष्ठ अतिथि सेवानिवृत्त एडीशनल डायरेक्टर आयुर्वेद डॉ. सुशील पाराशर, डॉ. भगवान सिंह, भरतपुर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमसिंह प्रजापति तथा बाल कल्याण समिति की पूर्व सदस्य अनुराधा शर्मा रहीं।
कार्यक्रम में कम्प्यूटर सेंटर पर ट्रेनिंग लेने वाले छात्र – छात्राएं जिन्होंने वर्ष 2022-23 की परीक्षा में 85% से अधिक अंक प्राप्त किए ऐसे 25 विद्यार्थियों को राजस्थान सरकार द्वारा कराएं जा रहे कोर्स की किताबें वितरित की तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कॉचिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अंकुर पाराशर द्वारा सभी अतिथियों का साफा एवं बिहारी जी तस्वीर भेंट कर सम्मान किया। इसके अलावा इंस्टीट्यूट के कोचिंग देने वाले स्टाफ का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया, इस अवसर पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष डॉ. दयाचंद पचौरी ने अपने उदवोधन में छात्र छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि आज के समय में डिजिटल कम्प्यूटर का ज्ञान होना बहुत ही आवशक है।
अध्यक्षीय उद्वोधन में कौशलेश शर्मा ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज के समय में हाईटेक टेक्नोलॉजी के मद्देनजर डिजिटल कंप्यूटर जीवन का अभिन्न अंग बन गया है है तथा भविष्य में रोजगार प्राप्ती के लिए इस ज्ञान का होना अति आवश्यक है तथा इंस्टीट्यूट के सफल संचालन के लिए डायरेक्टर अंकुर पाराशर को बधाई और शुभकामनाएं दी, साथ ही सभी अतिथियों द्वारा सम्मानित छात्र छात्राओं को अपना आशीर्वाद दिया, इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अंकुर पाराशर ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा संचालित कोर्सेज के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इंस्टीट्यूट में 200 छात्र छात्राएं विभिन्न कोर्सेज में अध्ययन कर रहे हैं। अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए संस्था के डायरेक्टर अंकुर पाराशर ने सभी का आभार प्रकट किया।
संवाददाता- आशीष वर्मा