news of rajasthan
Farmers get relief in Rajasthan budget, relief up to 50 thousand.

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 14वीं विधानसभा के आखिरी बजट में प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत देते हुए कई लाभकारी योजनाओं की घोषणाएं की हैं, जिसमें किसानों को एक बारगी 50 हजार रुपए तक के ऋण माफ की घोषणा भी शामिल है। इससे सरकार पर करीब 8 हजार करोड़ का वित्तीय भार आएगा। बजट में मुख्यमंत्री राजे ने लघु और सीमांत कृषकों के शास्ती और ब्याज माफ करने की घोषणा की है। इससे पहले प्रदेश के कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी ने बजट से ठीक पहले इसे लेकर बजट में किसानों के हितार्थ नई घोषणाओं की ओर इशारा किया था।

news of rajasthan
File-Image: Farmers get relief in Rajasthan budget, relief up to 50 thousand.

वर्ष 2018-19 बजट में सबसे ज्यादा फोकस किसानों पर ही रहा

वर्ष 2018-19 के कृषि बजट में 62 प्रतिशत की बढोतरी हुई है। बता दें, पिछले चार साल में वसुंधरा राजे सरकार द्वारा कृषि के लिए 9 हजार 551 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है, ​जिससे राजस्थान के किसानों की स्थिति में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। बजट में खेत की पैमाइश जरीब के बजाय जीपीएस से करने की घोषणा की गई है। किसानों के लिए 30 सितंबर तक के 50 हजार रुपए तक के लोन और ओवर ड्यू पर ब्याज माफ होगा। किसानों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 936 नए सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। साथ ही सात लाख नए बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे, जिसमें से 2 लाख नए कनेक्शन किसानों को दिए जाने की घोषण की गई है।

Read More: राजस्थान के विकास को नई रफ्तार देगा बजट 2018: फिक्की