भरतपुर। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने बुद्ववार को नगर निगम के वार्ड 30 के निवासियों को पट्टा वितरित किये। पट्टे पाकर वार्ड़वासियों ने चेहरे खिल उठे। वार्डवासियों की ओर से  लम्बे समय  से  कच्चे डंडे परिकोटे क्षैत्र में  पट्टे जारी करने की मांग चली  आ रही थी। जो कि पूर्ण हो गई। इस मौके पर वार्डवासियों ने मंत्री गर्ग एवं नगर निगम आयुक्त का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मंत्री गर्ग ने  कुल 92 पट्टे वार्ड़वासियों को वितरित किये।
मंत्री डाॅ. गर्ग ने बताया कि मुझे बड़ी खुशी है कि आप लोगों की मांग को जायज बताते हुए राज्य सरकार ने गंभीरता से विचार किया और हम सब के प्रयासों से इस सपने को साकार किया। यह वास्तव में गर्व की बात है कि यह शुभ घड़ी हम सब के बीच आई। हमारी सरकार ने इस मांग को पूरा करने का वायदा किया था, कुछ लोगों ने भ्रम फैलाने की कोशिश की, लेकिन हमारी मंशा के तहत यह कार्य पूर्ण हो गया।
मंत्री डाॅ.गर्ग ने बताया कि जल्द ही नियमानुसार बकाया पट्टे भी वितरित किये जायेगें। सभी लाभार्थी चिंता न करें। पट्टे की कार्यवाही पूर्ण होने पर सभी पात्र लाभार्थियों को पट्टे दिये जायेगें। इस दौरान पार्षद सतीश सोगरवाल, राकेश पठानियां आदि मौजूद रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा