जयपुर। इस महीने 25 नवंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव होने वाले है। इन चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। इस बीच एक लेटेस्ट सर्वे ने राजनीतिक पार्टियों की नींद उड़ाकर रख दी है। यदि आज की तारीख में चुनाव हुए तो राजस्थान में कांग्रेस पार्टी हारती हुई नजर आ रही है। सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 114 से 124 और कांग्रेस को 68 से 78 सीटें मिलने का अनुमान है। ओपिनियन पोल में यह भी बताया गया है कि चुनाव में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के गढ़ हाड़ौती में बीजेपी की क्या स्थिति रहेगी?
वसुंधरा राजे के गढ़ में बीजेपी की मजबूत स्थिति
टाइम्स नाऊ नवभारत और ईटीजी के लेटेस्ट ओपिनियन पोल के मुताबिक, हाड़ौती में कुल 17 सीटें हैं जिनमें बीजेपी को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है। बीजेपी को 11-13 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस के खाते में महज 3-7 सीटें जाने की संभावना है। गौरतलब है कि हाड़ौती पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का गढ़ माना जाता है और लंबे समय से यहां बीजेपी की स्थिति मजबूत रही है।
जानिए किस रीजन में कौनसी पार्टी है मजबूत
सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, ढूंढ़ाड़ रीजन में कांग्रेस को 16-20 सीटें मिलने की संभावना है। यहां बीजेपी को 36-40 सीटें मिलने का अनुमान है। इसी तरह मारवाड़ में कांग्रेस को 21-27 और बीजेपी को 31-37 सीटें मिलने की संभावना है। मेवाड़ में कांग्रेस को 15-19 और बीजेपी को 21-27 तथा शेखावाटी में यह आंकड़ा 7-11 कांग्रेस के लिए और बीजेपी के लिए 10-12 सीटों का माना जा रहा है।
बीजेपी-कांग्रेस को मिलेगा इतना वोट शेयर
राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को देखा जाए तो बीजेपी को इस बार 43 .80 परसेंट और कांग्रेस को 41.90 परसेंट वोट मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य के खाते में 14.30 फीसदी वोट जाने की संभावना है।
सरकार बनते ही अधूरे काम किये जायेंगे पूरे : राजे
विधानसभा चुनाव के बाद वसुंधरा राजे ने राज्य में बीजेपी की सरकार बनने का भरोसा जताया है। वसुंधरा राजे ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनना तय है। सरकार बनते ही हमारी सरकार के सभी कार्य जो वर्तमान कांग्रेस सरकार ने रोक दिये थे, उन्हें शीघ्र पूरा किया जायेगा। पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना जयपुर सहित कई जिलों की प्यास बुझायेगी। उन्होंने रिंग रोड जैसी परियोजनाओं पर काम आगे बढ़ाने का भी वादा किया। वसुंधरा राजे ने आरोप लगाया कि चुनाव आते ही कांग्रेस फिर पहले की तरह झूठे वादे लेकर जनता के सामने आ गई।
झालरापाटन सें पांचवी बार चुनाव लड़ने जा रही हैं वसुंधरा राजे
आपको बता दें कि बीजेपी ने एक बार फिर झालावाड़ की झालरापाटन सीट से वसुंधरा राजे को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर पूर्व सीएम राजे की मजबूत पकड़ मानी जाती है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन से चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुकी हैं। इस बार वह पांचवीं बार इस सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं।