आज रंजित नगर स्थित कार्यालय पर छात्र सेवक राहुल उवार के नेतृत्व में डॉक्टर सुभाष गर्ग का आभार प्रकट किया राहुल उवार ने बताया कि हाल ही में ब्रज विश्वविद्यालय के कुलपति ने भरतपुर संभाग के छात्रों पर आर्थिक भार फिश को बढ़ाकर डाला था और उनका भरतपुर संभाग के छात्रों के लिए अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा था की 3000 का पैंट पहन सकते हैं तो क्या 3000 फीस में जमा नहीं करा सकते राहुल उवार ने कहा कि जैसे ही कुलपति महोदय ने स्टेटमेंट अखबार में दिया और मैंने पड़ा तो तुरंत ही उसी दिन संभागीय आयुक्त महोदय के पास जाकर सर्वप्रथम ज्ञापन देकर आंदोलन का पहला दिन शुरू किया
राहुल उवार ने बताया कि 3 दिन डटके फिर मैंने भरतपुर की छात्र शक्ति के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट ऑफिस पर सैकड़ों छात्रों के साथ कुलपति का पुतला फूंका और उसकी बढ़ाई गई फीस और उसके द्वारा छात्रों पर की गई टिप्पणी का बहिष्कार किया
राहुल उवार ने बताया कि फिर दूसरे दिन हमारे माननीय डॉ सुभाष गर्ग और 6 और विधायक महोदय ने हम छात्रों के समर्थन में आकर अपनी राजनीति विचारधाराओं को छोड़कर सभी विधायक गणों ने अखबार में स्टेटमेंट दिए राहुल उवार ने कहा कि सभी विधायक गणों ने सरकार से भी अपील की है कि इस फिस को कम कराएं
राहुल उवार ने कहा कि हमारी टीम ने यह फैसला लिया है कि हम उन सभी विधायक गणों का आभार प्रकट करना है जिन्होंने गरीब गांव दाढ़ी से आने वाले छात्रों और एक मजदूर परिवार के बच्चों का साथ दिया है राहुल उवार ने कहा कि हम सभी विधायक गणों के पास जाकर उनका आभार प्रकट करेंगे इस बीच सचिन सुरोता.सुरज उवार . लक्ष्मण गुर्जर .कर्मवीर फौजदार.देवेश उवार रिंकू. कपिल सिहि. विशाल सैनी
reporter- ashish verma