लघु उद्योग भारती भरतपुर द्वारा महिला ईकाई और नदबई पुरुष ईकाई की स्थापना कार्यक्रम लघु उद्योग भारती भरतपुर ईकाई की बैठक का आयोजन ईकाई अध्यक्ष संजय चौधरी की अध्यक्षता में होटल सी पी ग्रांड में किया गया। भरतपुर मुख्य ईकाई द्वारा महिला ईकाई और नदबई पुरुष ईकाई की स्थापना और कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी व्यवस्थाओं के लिए होटल सी पी ग्रांड में कार्यकारिणी मीटिंग का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष द्वारा बताया गाया की नदबई ईकाई का कार्यक्रम दोपहर 1 बजे नदबई एवम् भरतपुर महिला ईकाई का कार्यक्रम सायं 4 बजे होटल सी पी ग्रांड भरतपुर में किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रांत और केंद्र के प्रमुख अधिकारियों ने आने की स्वीकृति प्रदान की है।
कार्यक्रम के  मुख्य अथिति श्री प्रकाशचंद जी राष्ट्रीय संगठन मंत्री  विशिष्ट अथिति श्री घनश्याम जी ओझा राष्ट्रीय अध्यक्ष
होंगे उनके साथ गरिमामयी उपस्थिति श्री सुधीर जी गर्ग अध्यक्ष जयपुर प्रांत श्रीमती सुनीता शर्मा महासचिव जयपुर प्रांत और अन्य अधिकारियों की होगी ।
मीटिंग में संरक्षक सुनील प्रधान जी द्वारा लघु उद्योग भारती की नईं वेबसाइट और हेल्पलाइन न. के बारे में जानकारी दी गई जिसके द्वारा सदस्यों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी एक ही जगह आसानी से मिल जाएगी।
मीटिंग में मनीष अग्रवाल ,भूपेन्द्र गोयल ,योगेश बंसल ,अमित अग्रवाल ,प्रेम सिंह कुंतल ,सत्यभान सिंह ,महिला संयोजक हरप्रीत मग्गों उपस्तिथ थे। अंत में सचिव राहुल बंसल द्वारा  सभी का धन्यवाद दिया गया। उक्त कार्यक्रम की तेयारी की लिए बैठक में चर्चा की गई ।