भरतपुर, 13 सितम्बर। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा आमचुनाव 2023 की पूर्व तैयारियों की निर्धारित समयावधि पूर्ण कर कार्य प्रगति के संबंध में स्टेट इलेक्शन प्लानर के अन्तर्गत सभी गतिविधियों को पूर्ण किये जाने के संबंध में जिला भरतपुर एवं डीग के विधानसभा क्षेत्रों के संबंधित इआरओ एवं एइआरओ के साथ बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला कलक्टर डीग शरद मेहरा भी मौजूद रहे। 

संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना समयावधि में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बूथ निरीक्षण के दौरान सामने आई कमियों में सुधार व व्यवस्थाऐं दुरूस्त करने को कहा।

उन्होंने अधिकारीगणों को मतदान केन्द्रों पर मौजूद बीएलओ को आयोग द्वारा निर्धारित महत्वपूर्ण तिथियों के कार्यक्रम सहित एएसडी ,फार्म नम्बर- 6,7 ,8 की पूर्ण जानकारी सुनिश्चित कराने को कहा। उन्होंने कहा कि संबंधित इआरओ एवं एइआरओ समय समय पर नियमित रूप से अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आयोग की चैकलिस्ट अनुसार कार्य पूर्णतया सुनिश्चित करें।

उन्होंने चुनाव के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने वाले पोस्ट सोशल मीडिया एवं मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने को कहा। उन्होंने संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के इआरओ एवं एइआरओ को नियमित तौर पर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाऐं सुधारने के निर्देश भी दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने इआरओ एवं एइआरओ को सुनिश्चित करने को कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित 19 सितम्बर 2023 तक फार्म नम्बर – 6,7 एवं 8 के तहत मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोडने , हटाने एवं संशोधन की कार्यवाही शतप्रतिशत पूर्ण की जाये। उन्होंने दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिये आयोग द्वारा हॉमवोटिंग की सुविधा अनुसार उपयुक्त कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया साथ आवश्यकतानुसार मतदाता सूची में नाम जुडवाने हेतु आवेदन प्राप्त करने के लिये विशेष शिविर आयोजित करने को कहा।

उन्होंने लापरवाही बरतने एवं कमजोर कार्य प्रगति वाले बीएलओ के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी प्रदान किये साथ ही पहचान पोर्टल , सीवीजील एप एवं वोटर हैल्पलाईन एप सहित सक्षम एप की जानकारी आमजन तक पहुँचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वीप गतिविधियों में बढावा लाकर आगामी 4-5 दिनों में आवेदनों में बढोतरी करने के निर्देश दिये साथ ही जैण्डर गैप कम करने , इपी रेश्यो, 18 वर्ष से अधिक मतदाताओं का पंजीकरण , शालादर्पण से प्राप्त डाटा अनुसार शतप्रतिशत पंजीकरण एवं डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।

इस अवसर पर भरतपुर व डीग जिले के विधानसभा क्षेत्रों के इआरओ एवं एइआरओ ने पीपीटी के माध्यम से चुनावी तैयारियों के संबंध में कार्यप्रगति पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार ,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

संवाददाता- आशीष वर्मा