इंजीनियर्स फोरम भरतपुर से जुड़े अलग-अलग विभागों के अभियंताओं ने मिलकर अधिशाषी अभियंता डी पी शर्मा जी की अध्यक्षता में यूआईटी सभागार में महान इंजीनियर भारत रत्न सर मोक्षगुंदम विश्वसरैया जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में हर साल 15 सितंबर को मनाए जाने वाले इंजीनियर्स दिवस की तैयारीयो को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया ।
जिसमें इंजीनियर्स दिवस के मौके पर 09 व 10 सितम्बर को अभियंताओं के बीच में क्रिकेट बैडमिंटन चैस कैरम टेबल टेनिस रस्साकस्सी आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा एवं 15 सितम्बर को राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर में सर मोक्षगुंदम विश्वसरैया की मूर्ति का अनावरण किया जायेगा एवं पौधारोपण कर विश्वसरैया पार्क के रूप में इसे विकसित किया जाएगा एवं इस दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।
इस मीटिंग में अभी हाल ही में सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नत हुए योगेश जैन जी को इन्जीनियर्स फोरम भरतपुर अध्यक्ष मनोज पाराशर एवं सभी अभियंताओ ने मिलकर माला एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।
मीटिंग में अभिषेक मिश्रा केशव पांडे राधेश्याम गुर्जर रश्मि गुप्ता सन्तोष सिंह कविता भाटी धीरज सिंह नवीन गोयल नरेश सिंह अनूप सिंह लवकुस धाकड़ रिंकू कुमार अभिनव सिंह लवकुश यादव मनीष गुप्ता आदि सहित करीब 20 अभियंता सम्मिलित हुए।
संवाददाता- आशीष वर्मा