बीकानेर 28 मई । ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को बज्जू के 2 गांवों में नवीन पेयजल योजनाओं का भूमि पूजन किया ।भाटी ने रणजीतपुरा की 320.98 लाख और बीकमपुर की 421.04 लाख रुपए लागत की नवीन पेयजल योजनाओं का विधि विधान सेभूमि पूजन किया।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री भाटी ने कहा कि दोनों पेयजल योजनाओं के मूर्त रूप लेने से क्षेत्रवासियों की पेयजल से जुड़ी समस्याओं का स्थाई समाधान हो सकेगा। उन्होंने बताया कि रणजीतपुरा नवीन पेयजल स्कीम के तहत 5 लाख लीटर क्षमता का उच्च जलाशय (टंकी), 2 लाख लीटर का स्वच्छ जलाशय और 111 लाख लीटर की डिग्गी का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि टंकी भरने के लिए 1500 मीटर की लोहे की पाइप लाइन डाली जाएगी। इसके अलावा गांव की पाइपलाइन 9 किलोमीटर होगी। साथ ही 406 घरों को जल कनेक्शन दिए जाएंगे ।
ऊर्जा मंत्री ने बीकमपुर नवीन पेयजल स्कीम के भूमि पूजन के बाद बताया कि 421.04 लाख रुपए की इस स्कीम के तहत 1.50 लाख लीटर का उच्च जलाशय का निर्माण होगा और 1 लाख लीटर का स्वच्छ जलाशय बनाया जाएगा । उन्होंने बताया कि 1 लाख लीटर क्षमता का जलाशय बिकलाई में बनाया जाएगा। टंकी को जोड़ने के लिए ढाई किलोमीटर लोहे की पाइप लाइन डाली जाएगी। इनके अलावा एक डिग्गी का निर्माण भी करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 किलोमीटर पाइपलाइन गांव में बिछाई जाएगी और 456 घरों को जल कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के साथ दोनों पेयजल स्कीमों को पूरा करने की निर्देश दिए।
इस अवसर पर बज्जू सरपंच कप्तान मोहनलाल गोदारा, बीकमपुर सरपंच संग्राम सिंह, तहसीलदार रमणदान, विकास अधिकारी अमर सिंह बीका, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता नफीस खान, अधिशासी अभियन्ता डिस्काॅम बी आर के रंजन, रणजीतपुरा सरपंच देवीलाल, गज्जेवाला के पोखर राम और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।