राज्य के श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर स्थगित चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 5 जनवरी की तारीख तय की है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की है।
बता दें कि करणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह के निधन के कारण यहां चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि करणपुर सीट पर चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी 19 दिसंबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 22 दिसंबर नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख होगी। चुनाव के मद्देनजर पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है।
करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के अलावा 11 अन्य प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। ज्ञात हो कि क्षेत्र के करीब 2 लाख 40 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसकी मतगणना 8 जनवरी को होगी।