प्रदेश के शिक्षाकर्मियों को एक बड़ी सौगात देते हुए राजस्थान सरकार ने शिक्षकों के अवकाशों की संख्या में वृद्धि की है। अब शिक्षाकर्मियों को सालाना 10 की जगह 15 आकस्मिक अवकाश मिल सकेगे। साथ ही 20 मेडिकल छुट्टी भी मिलेगी। उन्हें अब अब वरिष्ठ शिक्षकर्मियों के समान उपार्जित और मेडिकल अवकाश का लाभ मिलेगा।
इस संबंध में शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, राजस्थान सरकार ने कहा, ‘राज्य सरकार 10 की जगह अब शिक्षाकर्मियों को 15 आकस्मिक अवकाश का लाभ देगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह उन्हें अब सरकार द्वारा वरिष्ठ शिक्षाकर्मियों की ही तरह 15 उपार्जित अवकाश और 20 अद्र्धवेतन अवकाश (चिकित्सा अवकाश) का भी लाभ दिया जाएगा।’
देवनानी ने आगे कहा कि जिन शिक्षाकर्मियों का चयन वर्ष 1984 से 2002 के मध्य हुआ था। वर्तमान में सामान्य और वरिष्ठ दोनाें ही शिक्षाकर्मी राजकीय विद्यालयों में बालक-बालिकाओं को अध्यापन करा रहे हैं। राज्य सरकार ने यह तय किया है कि सामान्य शिक्षाकर्मियों को भी वरिष्ठ शिक्षाकर्मियों की भांति अवकाश का लाभ दिया जायेगा।
Read more: भविष्य में अटल सेवा केन्द्र पर लोगों की परेशानी दूर करेगा ‘बुधिया’