जोधपुर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक किन्नर के पास 5 कारतूस सहित पिस्तौल मिली। यात्री उत्तराखंड के हरिद्वार से जोधपुर आया था। सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज कराया है।

किन्नर रीना उर्फ ​​गुजरी (51) शिष्या उषा निवासी ज्वालापुर लोध मंडी थाना हरिद्वार उत्तराखंड सुबह 10:45 बजे जोधपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट से रवाना हो रही थी। इस दौरान एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान लगेज से 5 राउंड मैगजीन सहित पिस्तौल बरामद हुई। किन्नर रीना के पास पिस्तौल का उत्तराखंड का लाइसेंस था। राजस्थान का लाइसेंस नहीं होने और हथियार रखने के कारण सीआईएसएफ एएसजी सिविल एयरपोर्ट चंद्रेश कुमार ने एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज कराया है।

एयरपोर्ट थानाधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि जोधपुर से रवाना होते समय तलाशी के दौरान बंदूक मिली। आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किन्नर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई।