बीकानेर। डूंगर महाविद्यालय बीकानेर की उर्दू की छात्रा जहांनिशा अख्तर ने एम.ए.उर्दू की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कर सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। उर्दू विभाग की सह आचार्य डॉ.असमा मसूद ने बताया कि जहांनिशा अख्तर ने कड़ी मेहनत और लगन से एम.ए. उर्दू में सर्वाधिक अंक से पास किया।

बीकानेर स्थित महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एम.ए. उर्दू की परीक्षा में जहांनिशा को सर्वाधिक अंक प्राप्त हुए, विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गोल्ड मेडल के लिए चुना गया है जहांनिशा ने 900 में से 733 अंक प्राप्त कर महाविद्यालय और बीकानेर का नाम आगे बढ़ाया है, जिसके लिए डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जी.पी. सिंह ने जहांनिशा को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।