मानसून की वापसी से पूरे राजस्थान में मौसम सुहाना हो गया है। किसानों के साथ-साथ आम लोगों के चेहरे पर भी खुशी और चमक लौट आयी है। क्योंकि प्रदेश के बांधों में पानी की आवक हो रही है। खेतों में बारिश से फसलों को सिंचाई मिल रही है। बिजली की कमी की समस्या भी फिलहाल थम गयी है। वीकेंड सीजन में घूमने आए पर्यटकों ने भी मौसम का खूब लुत्फ उठाया।
जिले में पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और उमस के बीच शनिवार की देर शाम शुरू हुई बारिश का दौर रविवार को भी रुक-रुक कर जारी रहा। लगातार बारिश से गर्मी कम होने से मौसम सुहावना हो गया है।
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 137 मिमी (करीब 6 इंच) बारिश हिल स्टेशन माउंट आबू में दर्ज की गई। सिरोही में 45 मिमी, रेवदर में 36 मिमी, शिवगंज में 33 मिमी, पिंडवाड़ा में 38 मिमी तथा आबू रोड में 17 मिमी वर्षा हुई है। बारिश के बाद जिले भर की नदियों में पानी की आवक लगातार बढ़ती जा रही है। माउंट आबू में नक्किलाके ओवरफ्लो होने से झरने तेज गति से बहने लगे हैं।