जयपुर। 1 अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा थोड़ी महंगी हो सकती है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक अप्रैल से रिंग रोड पर लगने वाली टोल की दरों में बढ़ोतरी का निर्णय किया है। इन दरों में 5 से लेकर 10 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं मासिक पास वाले वाहन मालिकों को पास के लिए 60 से लेकर 200 रुपए तक अधिक राशि देनी होगी।जयपुर में अजमेर बायपास से आगरा बायपास के बीच बनी दक्षिणी रिंग रोड पर अब गाड़ी चलाना महंगा पड़ेगा।
इन वाहनों को देना होगा ज्यादा टोल टैक्स
NHAI के मुताबिक, सीतारामपुरा और हिंगोनिया टोल प्लाजा पर अब कार, जीप, वैन चालकों को एक तरफा जाने के लिए तो पुरानी दरों पर ही शुल्क देना होगा। एक ही दिन में आना-जाना करते हैं तो उन्हें 5 रुपए अधिक देने होंगे। सीतारामपुरा टोल की बात करें तो यहां कार, जीप, वैन चालकों को 50 रुपए, मिनी बस व मिनी ट्रक चालकों को 80 की जगह 85 रुपए और बड़ी बसों व दो चक्के वाले ट्रकों को 170 की जगह 175 और तीन चक्के वाले कमर्शियल वाहनों को 185 की जगह 195 रुपए टोल टैक्स चुकाने होंगे। इसी तरह हिंगोनिया टोल प्लाजा पर कार, जीप, वैन चालकों को 55 रुपए, मिनी बस व मिनी ट्रक चालकों को 85 की जगह 90 रुपए और बड़ी बसों व दो चक्के वाले ट्रकों को 185 की जगह 190 और तीन चक्के वाले कमर्शियल वाहनों को 200 की जगह 205 रुपए टोल टैक्स चुकाने हैं। जबकि जिले के पंजीकृत कमर्शियल गाड़ियों के मालिकों को 5 रुपए तक ज्यादा टोल टैक्स देना होगा।
47 किमी. लंबी है रिंग रोड
जयपुर दक्षिणी रिंग रोड की बात करें तो यह 47 किमी लंबी है। अजमेर रोड से शुरू होकर फागी रोड, टोंक रोड होते हुए आगरा रोड पर आकर जुड़ती है। इस रोड पर पिछले साल नवंबर से ट्रैफिक का संचालन शुरू हुआ था। भारी वाहनों जयपुर शहर की सीमा में आने से रोकने के लिए इस रोड का निर्माण किया गया है।
FASTag से होंगे ये फायदें
FASTag इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली काफी हद तक टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम को कम करने का वादा करती है, साथ ही काफी हद तक ईंधन की खपत को कम करने की उम्मीद है। हाल ही में, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अनुमान लगाया था कि यदि राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा के लिए सभी वाहन FASTags का उपयोग करना शुरू करते हैं तो भारत हर साल पेट्रोल और डीजल पर लगभग 20,000 करोड़ रुपये बचाएगा।