डॉ. गर्ग दो दिवसीय दौरे पर रविवार को आएंगे भरतपुर भरतपुर – तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग दो दिवसीय दौरे पर रविवार 9 अप्रैल को प्रातः 11:30 भरतपुर पहुंचेंगे जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर सोमवार की शाम 5 बजे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
डॉ गर्ग रविवार को 11:30 बजे भरतपुर पहुंचकर दोपहर 12 बजे बझेरा गांव में जाटव समाज के सामुदायिक भवन का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन डॉ. गर्ग दोपहर 1 बजे नगला केसरिया में भी जाटव समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे। बाद में वह विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर क्षेत्र के लोगों से रूबरू होंगे।
अगले दिन 10 अप्रैल सोमवार को राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग बछामदी गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करेंगे और इसी दिन बछामदी गांव में ही सड़क और खेल मैदान का लोकार्पण करेंगे। डॉ गर्ग बाद में भरतपुर विधानसभा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर शाम 5 बजे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
संवाददाता- आशीष वर्मा