भरतपुर 7 मई। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के प्रयासों से भरतपुर विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्र में 10 करोड रुपये लागत की 23 किलोमीटर लम्बी सडकें स्वीकृत हुई हैं जिनके निर्माण का कार्य शीघ्र शुरु होगा। स्वीकृत सडकों में मिसिंग लिंक व नॉन पेचेवल सडकें शामिल हैं।
डॉ. गर्ग ने बताया कि मथुरा बाईपास से नगला उपटैला तक की 0.25 किलोमीटर लम्बी सडक के लिए 16 लाख, 0.30 किलोमीटर लम्बी सम्पर्क सडक पिडयानी के लिए 30 लाख, 0.75 किलोमीटर लम्बी सम्पर्क सडक महाराजसर के लिए 38 लाख, 0.90 किलोमीटर लम्बी सम्पर्क सडक नगला भगत से चिकसाना कैनाल के लिए 37 लाख, चकदौलतपुर से अछनेरा रोड बल्टीगिरी 0.90 किलोमीटर लम्बी सडक के लिए 38 लाख, भरतपुर अछनेरा सडक से चिकसाना पथवारी पोखर तक 0.95 किलोमीटर लम्बी सडक के लिए 50 लाख, बछामदी खैमरा रोड से नगला खुशियाल वाया भिरीगंज तक की 1 किलोमीटर लम्बी सडक के लिए 37 लाख, खैमरा मन्दिर से नगला खुशियाल मोड तक 1 किलोमीटर लम्बी सडक के लिए 42 लाख, सम्पर्क सडक भाण्डौर की 1 किलोमीटर सडक के लिए 42 लाख, महचौली से आडे दगरे से भदेरूआ बार्डर तक की 1.10 किलोमीटर लम्बी सडक के लिए 42 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
इसी प्रकार एनएच 21 से नगला अभयराम पुलिया तक की 12.30 किलोमीटर लम्बी सडक के लिए 80 लाख, सम्पर्क सडक नगला करणसिंह की 1.35 किलोमीटर लम्बी सडक के लिए 48 लाख, एन एच 21 से बहनेरा वाया कमलेश आईटीआई तक की 1.35 किलोमीटर लम्बी सडक के लिए 59 लाख, मलाह से नगला सैह तक की 1.60 किलोमीटर लम्बी सडक के लिए 78 लाख, महाराजसर से नगला करणसिंह तक की 1.65 किलोमीटर लम्बी सडक के लिए 65 लाख, बरसो से आरजी सलगा तक की 1.80 किलोमीटर लम्बी सडक के लिए 80 लाख, बराखुर से नौंह बछामदी स्टेशन तक की 1.90 किलोमीटर लम्बी सडक के लिए 75 लाख, मडरपुर से नगला लोधा तक की 1.90 किलोमीटर लम्बी सडक के लिए 75 लाख एवं जिरोली से नौगाया तक की 2 किलोमीटर लम्बी सडक के लिए 80 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
संवाददाता- आशीष वर्मा