भरतपुर । तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग भरतपुर दौरे के दूसरे दिन रविवार को क्षेत्र में अनेक निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं विद्यालयों का शुभारंभ करेंगे डॉ. गर्ग रविवार को प्रातः 8 बजे गोकुल बस्ती में बनने वाले विद्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे, प्रातः 9 बजे सोनपुरा गांव में नवनिर्मित जनता क्लिनिक भवन का लोकार्पण, प्रातः 9.30 बजे धौरमुई गांव में निर्मित सडकों का लोकार्पण व शिलान्यास, प्रातः 10.30 बजे चिकसाना गांव में सडकों का लोकार्पण व शिलान्यास दोपहर 12 बजे नगला माना में निर्मित होने वाली सडक का शिलान्यास, सांय 3 बजे फुलवारा गांव में 33/11 केवी. जीएसएस का शिलान्यास और इसी गांव में 132 केवी जीएसएस से 33 केवी लाइन इंटर कनैक्शन का लोकार्पण भी करेंगे।
इसी प्रकार डॉ. गर्ग रविवार को सांय 4 बजे पीपला गांव में नवनिर्मित राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन का उद्घाटन एवं आयुर्वेद औषधालय भवन का शिलान्यास करेंगे। इसी दिन वे सांय 5.30 बजे गोलपुरा गांव में प्राथमिक विद्यालय से उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत हुये विद्यालय का उद्घाटन और सांय 6 बजे मछली मौहल्ला में खोले गये प्राथमिक विद्यालय का शुभारंभ करेंगे।
संवाददाता- आशीष वर्मा