भरतपुर राधिका ग्रुप ऑफ भरतपुर द्वारा आगामी 16 जुलाई को राज गार्डन में आयोजित होने वाले ‘आया सावन झूम के’ तीज महोत्सव कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया आयोजक मण्डल की संयोजक श्रीमती डिम्पल मित्तल ने बताया कि आगामी 16 जुलाई को आयोजित होेने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ सांय 4 बजे श्रीमती मंजू डॉ. सुभाष गर्ग करेंगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त कलक्टर बीना महावर द्वारा की जायेगी और विशिष्ठ अतिथि के रूप में सहायक कलक्टर भारती भारद्वाज, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जिज्ञासा साहनी मौजूद रहेंगी कार्यक्रम का समापन इसी दिन सांय 7 बजे होगा।

जिसमें मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग होंगे तथा अध्यक्षता जिला कलक्टर लोकबंधु करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अखिलेश पिप्पल, नगर निगम के आयुक्त सुभाष गोयल मौजूद रहेंगे कार्यक्रम में मुख्य ‘आकर्षण मेहंदी लगाओ हथेली सजाओ ‘, ‘सावन के झूले “, सैल्फी पाइंट के अलावा सावन क्वीन, स्टाइलिश लेडी सहित अन्य आकर्षक प्रतियोगिता होंगी। कार्यक्रम के बारे में संयोजिका डिम्पल मित्तल,सीमा मित्तल, शालिनी मित्तल, पारूल अग्रवाल, आशा अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, अंजू मित्तल, सपना डीगिया ने बताया कि कार्यक्रम में एंट्री पास द्वारा दी  जायेगी।  उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई है

संवाददाता- आशीष वर्मा