भरतपुर, 29 सितम्बर। तकनीकी षिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शुक्रवार को सेवर पंचायत समिति क्षेत्र के जाटौली रथभान गॉव में 2 करोड 25 लाख रूपये की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का अवलोकन किया जहॉ उन्होंने बताया कि इस भवन का लोकार्पण 3 अक्टूबर को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद जयन्त चौधरी करेंगे। लोकर्पण के अवसर पर किसान सभा का भी आयोजन होगा।
अवलोकन के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के तहत भामाषाह द्वारा दान दी गई 27 एअर भूमि पर 2 करोड 25 लाख रूपये की लागत से भवन का निर्माण कराया गया है जिसमें पुरूष व महिला रोगी वार्ड, ऑपरेषन थियेटर, लेबर रूम, बेबी केयर, डिस्पेंसरी, प्रयोगषाला, कोल्ड चैन, कार्यालय, नर्स ड्यूटी कक्ष, चिकित्सा अधिकारी कक्ष, कम्प्यूटर रूम, इम्युनाईजेषन, ओपीडी, एन्टीनेटल, स्टोर, फीमेल वेलफेयर कक्ष सहित अन्य कक्ष तैयार कराये गये हैं। इस अवसर पर उनके साथ प्रधान प्रतिनिधि सतीष सोगरवाल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिषाषी अभियंता डॉ. लोकपाल जाटौली रथभान के सरपंच रणधीर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
इसी दिन डॉ. गर्ग ने बहनेरा गॉव के क्रमोन्नत हुये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन किया जहॉ उनका चिकित्सा कर्मियों द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में डॉ. गर्ग ने कहा कि क्षेत्र की आवष्यकता को देखते हुये चिकित्सालय को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत कराया गया है जहॉ चिकित्सा संबंधी सभी सेवाऐं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार , ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमेन्द्र सिंह सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
reporter- ashish verma