भरतपुर 5 अक्टूबर। शहर के मुखर्जी नगर सैक्टर 3 में खोले गये नवरंग फिल्म स्टूडियों का तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस स्टूडियों में आधुनिक इविटं एवं वेडिंग शूटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर कैलाश नवरंग एवं खुशवंत सैनी के फिल्म स्टूडियो के शुभारंभ के दौरान तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने स्टूडियो के शुभारंभ पर बधाई देते हुये कहा कि बडे शहरों की तरह भरतपुर शहरवासियों को भी इवेंट व वेडिंग शूटिंग की सुविधा मिल सकेगी।

स्टूडियो में प्राकृतिक एवं पुरामहत्व के स्थलों को आधुनिक ढंग से चित्रित किया गया है ताकि इन स्थलों के साथ शूटिंग कराई जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि भरतपुर में तेजी से बदलाव आ रहा है और लोगों को शादी अथवा अन्य कार्यक्रमों के लिय आगरा अथवा जयपुर नहीं जाना पडेगा।

इस अवसर पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष डॉ. दयाचन्द पचौरी, सेवर ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र सिंह, पार्षद रामेश्वर सैनी, दीपक मुद्गल, भोलू अबरार खां, विजय सैनी, दीपक नवरंग, गौरीशंकर, देवेन्द्र गुप्ता, नेमी चन्द सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

संवाददाता- आशीष वर्मा