राजस्थान भाजपा के कद्दावर नेता व बीस सूत्री कार्यक्रम समिति (बीसूका) के उपाध्यक्ष दिवंगत डॉ. दिगंबर सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए भरतपुर जिले के सेवर स्थित दिगंबर सिंह नर्सिंग कॉलेज में रविवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में जन सैलाब उमड़ा। सभी ने नम आंखों से डॉ. दिगंबर सिंह को श्रद्धांजलि दी। हजारों की संख्या में जन सैलाब पहुंचने से श्रद्धांजलि सभा के लिए बनाया गया पांडाल छोटा पड़ गया। सेवर के नर्सिंग कॉलेज के बाहर सड़क तक बड़ी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हुई। जिसने भी दिवंगत डॉ. सिंह को श्रद्धांजलि दी, उसकी आंखें भर आई। बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्र के लोग अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा, दिगंबर तेरा नाम रहेगा जैसे नारे भी लगाए। श्रद्धांजलि सभा में कामां के संत चौतन्यपुरी, पंडित रामभरोसी तथा ब्रह्मकुमारी बहनें भी पहुंची और शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की।
मुख्यमंत्री ने डॉ. सिंह के निधन को बताया अपूरणीय क्षति : राजस्थान राज्य मंत्रिपरिषद का शोक प्रस्ताव एवं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का शोक संदेश पढ़कर सुनाया जिसमें उन्होंने डॉ. दिगंबर के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। डॉ. दिगंबर सिंह मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेहद करीबी माने जाते रहे हैं। इससे पहले सीएम राजे उनके निधन का समाचार सुनकर सबसे पहले अस्पताल पहुंची थी। बता दें कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिवंगत डॉ. दिगंबर सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने भरतपुर भी पहुंची थी।
शोक सभा में ये नेता पहुंचे: डॉ. दिगंबर सिंह की शोक सभा में विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री राजेन्द्र राठौैड, विधायक विश्वेन्द्र सिंह, डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, गुर्जर नेता कर्नल डॉ. किरोड़ीसिंह बैंसला, अंतर्राज्यीय जल वितरण समिति के अध्यक्ष डॉ. रोहिताश शर्मा, केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी, सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बाबूलाल वर्मा, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, श्रम मंत्री जसवन्त यादव, सांसद सुखबीर जौनपुरिया, सुमेधानन्द सरस्वती, पूर्व केन्द्रीय मंत्री नटवर सिंह एवं सुभाष महेरिया, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरिराज प्रसाद तिवाड़ी, चन्द्रशेखर, राजस्थान आवासन मंडल के पूर्व अध्यक्ष अजयपाल सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह, वित्त आयोग की अध्यक्ष ज्योति किरण शुक्ला, संसदीय सचिव कैलाश वर्मा, कामां विधायक जगत सिंह, पूर्व मंत्री राधेश्याम गंगानगर, जस्टिस के एस राठौड़, पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, प्रमुख समाजसेवी केके लड्ढा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों तथा विधायकों ने श्रद्धांजलि दी।
पूर्व विधायक शांति पहाड़िया, पूर्व मंत्री हरिसिंह, पूर्व मंत्री नत्थी सिंह, पूर्व मंत्री राजेन्द्र गहलोत, सांसद रामकुंवार वर्मा, उप मुख्य सचेतक मदनसिंह राठौड, विधायक मानसिंह गुर्जर, विधायक बच्चूसिंह बंशीवाल, विधायक नरेन्द्र मंडावा, विजय बंसल, भजनलाल जाटव, पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन, पूर्व विधायक जसवंत गुर्जर, विधायक नवीन पिलानिया, पूर्व विधायक अतरसिंह भड़ाना, पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता देवेन्द्र झाझड़िया, मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष एच.आर कुडी, राजपरिवार के रघुराज सिंह एवं दीपराज सिंह ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।
Read More: सरकारी नौकरी छोड़ राजनीति में बनाया करियर, भाजपा के कद्दावर नेता अब नहीं रहे हमारे बीच …
स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी हुए शामिल: नगर निगम महापौर शिवसिंह भौंट, संभागीय आयुक्त सुबीर कुमार, पुलिस महानिरीक्षक आलोक वशिष्ठ, जिला कलक्टर डॉ. एन के गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अनिल टांक सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों और विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा के अंत में दिवंगत डॉ. दिगम्बर सिंह के पुत्र डॉ. शैलेश सिंह ने इस दुख की घड़ी में साथ देने आए सभी लोगों का आभार जताया।