मुम्बई। बर्नेट कम्पनी द्वारा आयोजित ऑल इंडिया होम्योपैथी रिसर्च समिट में एम. एन. होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय, बीकानेर के निदेशक डॉ. अतुल कुमार सिंह को आइकॉनिक लीजेंड्स ऑफ होम्योपैथिक ब्रिलियंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बॉलीवुड की लीजेंड अदाकारा रही श्रीमती आशा पारिख और एक्टिंग आइकॉन रहे गुफी पेंटल द्वारा डॉ. अतुल कुमार सिंह को मोमेंटो प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।
ग़ौरवतल है की डॉ. अतुल कुमार सिंह होम्योपैथिक चिकित्सा विज्ञानं के क्षेत्र में जाना-पहचाना नाम है और उनके रिसर्च पेपर्स अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। होम्योपैथी के बेहतरीन डॉक्टरों में उनका नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। डॉ. अतुल कुमार सिंह को ये सम्मान मिलने पर एम. एन. ग्रुप के चेयरमैन मुहम्मद अली निर्वाण और एम्. एन. होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवम अस्पताल के प्रोफ़ेसर्स, नर्सेज, स्टूडेंट्स और दुसरे स्टाफ ने प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए डॉ. सिंह को बधाई दी है।