अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड में गुर्जर समाज की ओर से देवनारायण जयंती के अवसर पर जुलूस के दौरान बिना अनुमति डीजे बजाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। जुलूस में डीजे बजाने को लेकर जब पुलिस ने रोका तो कुछ युवाओं की भीड़ उग्र हो गई और पथराव कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया। बाद में पुलिस व गुर्जर समाज के लोगों ने बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
देवनारायण जयंती पर गुर्जर समाज की ओर से दोपहर बारह बजे करीब शोभायात्रा सांवतसर स्थित गुर्जर छात्रावास से शुरू हुआ। किशनगढ़ के मुख्य बाजार, पेट्रोल पम्प होते हुए डॉग बंगले के पास पहुंचा। बीच रास्ते में एक डीजे शामिल किया गया, डीजे बजने पर पुलिस ने रोका तो भीड़ गुस्सा हो गई। कुछ असामाजिक तत्वों ने ने पथराव कर दिया। इससे अफरा तफरी का माहौल हो गया। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। बाद में गुर्जर समाज के लोगों ने बीच बचाव कर युवकों को समझाया और मामला शांत हो गया।
इसके बाद जुलूस डाक बंगले से देवडूंगरी मंदिर पर पहुंचा। जुलूस में झांकियां भी शामिल थी। गुर्जर समाज के लोग नाचते गाते व जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
सीओ मनीष शर्मा ने बताया कि डीजे बजाने की अनुमति नहीं थी। डीजे बजाया और जब टोका तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया है।
देवसेना युवाअध्यक्ष गणेश गुर्जर ने कहा कि शांतिप्रिय जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान कोई डीजे लेकर आ गया। पुलिस ने रोका तो मामूली विवाद हो गया। समझाकर मामला शांत कर दिया।