जिला स्तरीय फ़ुटबॉल अंडर 14 बालक /बालिका प्रतियोगिता काशुभारंभ सिन को मैदान पर मुख्यातिथि सुनील प्रधान ने किया अध्यक्षता फ़ुटबॉल संघ के अध्यक्ष अरविंदर पाल सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि गिरधारी तिवारी कि कृपाल सिंह ठांनुआ, सौरव फौजदार युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहित चतुर्वेदी, नरेंदर सिंगल ने किया। धन्यवाद ज्ञापित फ़ुटबॉल संघ के जिला उपाध्यक्ष अनुराग सिंह तमरौली ने किया।
यह टूर्नामेंट 2 दिवसीय आज 7.5.23. से 8.5.23 होगा जिसमें इक्कीस टीमों ने भाग लिया है टूर्नामेंट के मैनेजर कोच हीरेंद्र सिंह रहेंगे। रैफरी कुसुम शर्मा, खुसी चंदेल, दीक्षा कुमारी, जहानवी सिंह, गार्गी चौधरी, हेमलता लता कुंतल, नैन्सी शर्मा, करिश्मा, कनिष्का चाहा, सुधा पोद्दार, सुरवीन फौजदार, कामनी बघेल, यास्मीन, कविता बघेल, सोनौली पाँचाल, सोनिया चौधरी आदि राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने खोज एवं रैफरी टेक्निकल आदि की ज़िम्मेदारी को निभाने वाली खिलाड़ी रहेंगी।
संवाददाता- आशीष वर्मा