अजमेर जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बुधवार को ख्वाजा मोईनुद्वीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत कर व्यवस्थाओं का जायज लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर भावना गर्ग भी उनके साथ रही।
जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बुधवार को अजमेर शहर में विभिन्न स्थानों का अवलोकन किया। उन्होंने दरगाह में भी जियारत कर व्यवस्थाओ का जायजा लिए।
उन्हें मुकद्दस मोईनी ने जियारत करवाई, यहां उन्होंने धागा भी बांधा। अंजुमन मोईनिया फकरिया चिश्ति के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की। दरगाह कमेटी के डिप्टी नाजिम शादाब ने उर्स के दौरान होने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी।