भरतपुर. जिले के लिए प्रथम बार मिले प्रदेश के प्रतिष्ठित राजस्थान संगीत नाटक अकादमी युवा अवार्डी अमित पलवार आज जिला कलक्टर कार्यालय पर प्रतिष्ठित शिष्ट मण्ड़ल के साथ श्री आलोक रंजन जिला कलक्टर से मिले। जिला कलक्टर ने अमित पलवार का मार्ल्यापण कर स्वागत किया एवं ब्रजक्षेत्र पूर्वी राजस्थान की प्राचीन दुर्लभ बहुमूल्य विधा तालबन्दी गायन के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं तालबन्दी के कालजयी पुरोधा गायक डॉo बाबूलाल पलवार की अनूठी संगीत साधना से भी परिचित हुए एवं जिले के सरकारी रिकार्ड़ में भी तालबन्दी शैली का इन्द्राज किया एवं जिले के आगामी कार्यकमों प्रस्तुति देने हेतु आश्वस्त किया । श्री पलवार अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के नगर के ब्लॉक महामंत्री भी है।

शिष्ट मण्ड़ल में जिला व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष मोहनलाल मित्तल, संयुक्त कर्मचारी महासंघ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश मिश्र, मंगतू राम बसवाल विकास अधिकारी एलआईसी, श्यामलाल नैनीवाल से.नि. शाखा प्रबन्धन एस . बी.आई., खूबचन्द नागर शा. शिक्षक, रामचन्द्र सांखला से.नि.अ. सिमको, हीरासिंह बसवाल उपप्रधानाचार्य, सुगन चन्द तोषावड़ा सूचना सहायक, रवि बसवाल व.अ. एवं विजय नावरिया पटवारी भू . राजस्व आदि साथ रहे।

इसी प्रकार उपनिदेशक पर्यटन संजय जौहरी ने भी पर्यटन कार्यालय पर अमित पलवार का स्वागत कर बधाई दी एवं जिला पर्यटन द्वारा भी तालबन्दी गायन के प्रचार – प्रसार व आगामी कार्यकमों में प्रस्तुति देने हेतु आश्वत किया।

संवाददाता-आशीष वर्मा