शतरंज खेल को बढ़ावा देने के लिए जिला शतरंज संघ निरंतर सक्रिय है इस कड़ी में भरतपुर को पहली बार राष्ट्रीय स्तर की स्टार गर्ल्स महिला शतरंज प्रतियोगिता इस वर्ष जून में करने हेतु आवंटित हुई है।

शतरंज संघ के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार जैन एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल मित्तल एवं अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिये गये जिसमें भरतपुर जिला शतरंज संघ जिला स्तरीय कोचिंग कैम्प 24 मई से 22 जुलाई तक अग्रसेन महिला विद्यापीठ रंजीत नगर में आयोजित करेगा। साथ ही जिला स्तरीय महिला शतरंज प्रतियोगिता 25 मई से 27 मई तक अग्रसेन महिला विद्यापीठ रणजीत नगर भरतपुर में आयोजित होगी।

इस प्रतियोगिता के प्रथम चार विजेता राज्य स्तरीय सीनियर महिला शतरंज प्रतियोगिता 28 मई से 30 मई तक महल राजवाड़ा रिसोर्ट जयपुर में हो रही है। उसमें भरतपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे जिला शतरंज संघ 25 मई से 31 मई तक जूनियर एवं सब जूनियर कोचिंग कैम्प गुरु हरी किशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरतपुर में आयोजित करेगा।

साथ ही जिला स्तरीय सीनियर जूनियर सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता 1 जून से 5 जून तक हरिकिशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित करेगा इस प्रतियोगिता के प्रथम चार विजेता खिलाड़ी दौसा में आयोजित राजस्थान सीनियर पुरुष प्रतियोगिता में भरतपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारतपुर जिला शतरंज संघ 15 जून से 22 जून तक राष्ट्रीय स्तर की स्टार गर्ल्स प्रतियोगिता अग्रसेन महिला विद्यापीठ रणजीत नगर भरतपुर में आयोजित करेगा इसमें देश के 100 से अधिक विभिन्न राज्यों के राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी भाग लेंगे।

कार्यकारिणी में शतरंज गतिविधियों का वर्ष वर्ग का कैलेंडर जारी किया गया शतरंज के कोषाध्यक्ष गौरव सैनी व्याख्याता द्वारा देवरा प्रस्तुत किया कार्यकारिणी की बैठक में उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह बौहरा नैमसिंह प्राचार्य डॉ नरेश खत्री श्याम कुमार माधुरी सिंह प्राची जैन अंजु मित्तल शकुंतला सैनी आदि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे भानु प्रताप सिंह सचिव जिला शतरंज संघ भरतपुर।

संबाददाता- आशीष वर्मा