भरतपुर 10 मई मुख्यमंत्री दिव्यांगजन स्कूटी योजना के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने प्रतिकात्मक तौर से 15 दिव्यांगजनों को स्कूटी की चाबी सौंपी। भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के 146 दिव्यांगजनों को स्कूटियों की स्वीकृति हुई जिनमें से 15 को मौके पर उपलब्ध कराई गई शेष को एक सप्ताह में उपलब्ध करा दी जायेंगी।
स्कूटी वितरण समारोह में बोलते हुये तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने स्कूटी प्राप्त करने वाले दिव्यांगजनों को बधाई देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री सभी वर्गों के पीडित एवं पिछडे वर्गों के विकास के प्रति संवेदनशील हैं और इसी दृष्टि से उन्होंने दिव्यांगजनों को स्वरोजगार से जोडने की दृष्टि से मुख्यमंत्री स्कूटी वितरण योजना प्रारम्भ की है। उन्होंने स्कूटी प्राप्त करने वाले दिव्यांगजनों से आग्रह किया कि वे यातायात नियमों का पालन करें और कोई न कोई स्वरोजगार का कार्य कर परिवार की आय में भागीदार बनें ताकि परिवार में उनका सम्मान बढ सके।
इस अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन रतन लाल स्वामी, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्रीमति बीना महावर, नगर विकास न्यास सचिव कमलराम मीणा, नगर निगम के आयुक्त सुभाष गोयल, उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, सामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जेपी चांवरिया, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष डॉ. दयाचन्द पचौरी, सेवर ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, प्रेमसिंह प्रजापत सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।