भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ. सुभाष गर्ग क्षेत्र की सरदारी से अपने रंजीत नगर आवास पर चर्चा की और क्षेत्र में हुए मतदान के बारे में जानकारी ली ।भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी समाजों व वर्गों से आई सरदारी ने डॉ. गर्ग को जीत के प्रति आश्वस्त किया । इस दौरान मंत्री गर्ग ने सभी सरदारी व मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह अपने मिशन शिक्षा व स्वास्थ्य को पूर्ण।कर मेडिकल व एजुकेशन हब बनाकर भरतपुर में शेष रह गए विकास कार्यों को गति देकर मॉडल भरतपुर बनाने का प्रयास करेंगे । उन्होंने कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ने दिन रात मेहनत कर समर्पण भाव से उनके चुनाव प्रचार में जुटकर उन्हें वोट दिलाये हैं।
reporter- ashish verma