डाल्टन साइंस कैम्पस कोचिंग की डाइरेक्टर एवं विलक्षण प्रतिभा चित्राक्षी शर्मा का किया सम्मान। भरतपुर ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में कोचिंग डाल्टन साइंस केंपस की डायरेक्टर चित्राक्षी शर्मा का अपनी विशिष्ट प्रतिभा के लिए पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।
श्री ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने बताया कि एक ऐसी प्रतिभा, जिसके माध्यम से निरंतर हजारों बच्चों को अपने विषय से संबंधित जानकारी प्रदान की जा रही है, जो निरंतर प्रतिभागियों को लाभान्वित कर रही है। प्रेरणास्रोत, सराहनीय पहल एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए, आज विभिन्न संगठनों की ओर से उसका सम्मान किया गया। निरंतर परोपकार के क्षेत्र में लोगों का भला करने एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए चित्रांशी शर्मा को शुभकामनाएं दी गई, चित्राक्षी शर्मा ने बताया कि यह प्रेरणा, उन्हें अपने माता पिता व परिवारीजनों से मिली।
इस अवसर पर, इनके पति नीरज कुमार, ससुर किशनलाल शर्मा का भी पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। सेवानिवृत्त सहायक निरीक्षक किशनलाल शर्मा की ओर से उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। स्वागत कार्यक्रम में श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा, गायत्री परिवार के सदस्य एवं आयुर्वेदाचार्य डॉ. गिरीश शर्मा, श्री ब्राह्मण सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं कांग्रेसी नेता पंडित बनवारीलाल शर्मा, शिक्षक संघ (सियाराम) के पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूलाल कटारा,समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष प्रधानाचार्य केदार पाराशर, इंद्रा रसोई के संचालक विष्णु दत्त शर्मा, सेवानिवृत्त पूर्व विकास अधिकारी राजेंद्र दंडोतिया, सेवानिवृत्त अमीन रामेश्वर शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार वशिष्ठ वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अजीत लवानियां, श्री ब्राह्मण सभा भरतपुर के पुष्पेंद्र लवानियां, वरिष्ठ समाजसेवी थलेशचन्द शर्मा, रोडवेज वाले दिनेश चंद शर्मा सहित अनेक गणमान्य सदस्य मौजूद थे।
संवाददाता- आशीष वर्मा