पिछले कुछ महीनों में लगातार आसमान छूते पेट्रोल-डीज़ल के दामों के बाद अब जाकर आमजन को राहत मिलने लगी है। वजह है, पिछले लगातार 8 दिनों से पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में कटौती हो रही है। 30 मई से लेकर आज तक पेट्रोल की कीमतों में 67 पैसे और डीज़ल की कीमतों में 49 पैसे की कमी आई है। मंगलवार को इन दामों में सबसे ज्यादा 14 पैसे की कमी आई। पेट्रोल-डीज़ल के दामों में आई कटौती के बाद आमजन अब जाकर राहत की ठंडी सांस ले रहा है।
यह है पिछले 8 दिनों में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों का उतार
पेट्रोल का दाम (प्रति लीटर)
6 जून 80.54
5 जून 80.60
4 जून 80.74
3 जून 80.89
2 जून 80.98
1 जून 81.07
31 मई 81.13
30 मई 81.21
डीजल का दाम (प्रति लीटर)
6 जून 73.29
5 जून 73.34
4 जून 73.43
3 जून 73.58
2 जून 73.58
1 जून 73.68
31 मई 73.73
30 मई 73.78
इससे पहले 14 मई से 29 मई तक पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार उछाल देखने को मिला था। इस दौरान पेट्रोल 3.67 रुपए से ज्यादा का उछाल आया था। इसी अवधि में डीजल के दामों में भी 3.15 रुपए की वृद्धि हुई थी। इससे पहले कर्नाटक वोटिंग के बाद से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। आंकड़ों पर एक नजर डाले तो 14 मई को पेट्रोल का दाम 77.55 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 70.52 रुपए प्रति लीटर था जो अब क्रमश: 80.54 रूपए, 73.29 रुपए पर आ गया है।
read more: मुख्यमंत्री जनआवास योजना-जोधपुर में अगले हफ्ते मिलेंगे 1072 मकान