राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार के नेतृत्व आयोग के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री राजे ने सोमवार को सीएम निवास पर हुई बैठक में आयोग के अधिकारियों के साथ राजस्थान में पेयजल की उपलब्धता और गर्मी के मौसम में अकाल की स्थिति सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। इस पर डॉ. राजीव कुमार ने केन्द्र सरकार की ओर से राजस्थान को यथासंभव सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया। जयपुर दौरे पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष कुमार ने जेडीए में नेटवर्क ऑपरेशन सेंटर का भी अवलोकन किया।
राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं तथा नवाचारों की सराहना की
मुख्यमंत्री राजे से कोपेनहेगन कन्सेन्सस के अध्यक्ष डॉ. लोम्बॉर्ग, उपाध्यक्ष रोनाल्ड, वरिष्ठ सलाहकार डॉ. मनोरमा बख्शी तथा टाटा ट्रस्ट की पॉलिसी हैड पूजा पार्वती ने भी मुलाकात की। इस दल ने राजस्थान सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं तथा नवाचारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य में चल रहे विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन से राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में आ गया है। इस दौरान मुख्य सचिव डीबी गुप्ता तथा प्रमुख शासन सचिव आयोजना अखिल अरोरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Read More: नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने जेडीए में नेटवर्क ऑपरेशन सेंटर का किया अवलोकन