अलवर सिटी एक तरफ विकास की ओर अग्रसर है वहीं गंदगी से लोग परेशान भी हैं। शहर की गंदगी को लेकर सोमवार को विधानसभा में विधायक संजय शर्मा ने पुरजोर आवाज उठाई। कहा कि स्वच्छता में अलवर दिनों दिन पीछे चला जा रहा है। हर बार स्वच्छता की रैंक में पिछड़ रहा है। यहां ऑटो टिपर तक पूरे नहीं हैं जिससे कचरा इधर-उधर ही पड़ा रहता है। बता दें कि विधायक ने विधानसभा में नियम 295 के तहत अपनी बात रखी।

उन्होंने कहा कि नगर परिषद की ओर से हर महीने करीब ढाई करोड़ रुपए सफाई पर खर्च होते हैं। करीब 55 लाख रुपए का ठेका है। इसके अलावा 2 करोड़ रुपए के आसपास कर्मचारियों का वेतन उठता है। इसके बावजूद सफाई में अलवर पिछड़ा है और गंदगी बढ़ती ही जा रही है।

विधायक ने कहा हि यहां डोर टू डोर पूरा कचरा संग्रहण नहीं होता है। ऑटो टिपर की कमी है। जिसके कारण वार्ड से रोजना कचरा नहीं लिया जाता है। खाली जगहों पर कचरे के ढेर नजर आते हैं। आवारा पशु कचरे में मुंह मारते मिल जाते हैं। नगर परिषद अलवर में प्रत्येक वार्ड में ऑटो टिपर लगाएं। ताकि आमजन को कचरे व गंदगी से राहत मिल सके।