राजस्थान चूरू जिले के रतनगढ़ वार्ड संख्या 15 के रहने वाले दीपक सैनी ने पांच नवंबर को अमेरिका में आयोजित विश्व स्तरीय मैकेनिकल रोबोटिक एरोस्पेस डिजाईन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर देश का नाम गौरवांवित किया है। यह प्रतियोगिता एएसएमई इंटरनेशनल मैकेनिकल इंजीनियरिंग कांग्रेस प्रदर्शनी द्वारा आयोजित हुई थी। प्रतियोगिता में विश्व की सर्वश्रेष्ठ 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। आपको बता दें कि दीपक आईआईटी मुंबई के छात्र हैं। साधारण परिवेश में जन्मे दीपक सैनी के पिता गौरीशंकर खडोलिया राजकीय अस्पताल में सेवारत हैं। प्रतियोगिता जीतने पर दीपक व उसकी टीम को 1.80 लाख रूपए की राशि पुरस्कार में दी गई है।
विजेता टीम में दीपक के साथ अंजन कुमार पटेल, आयुष खंडेलवाल, आकाश, किशोर, रवि जैन, प्रवीण राउत, दिनेश गोरू, निशांत नगर, अर्थव जयपुरकर व मानव देव शामिल थे।
प्रतियोगिता में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर अभिषेक गुप्ता के निर्देशन में दीपक सैनी ने अपनी टीम का नेतृत्व किया थ्रा। भारत से आईआईटी मुंबई व मैकेनिकल इंजीनियरिंग केरल की दो टीमें विश्व स्तरीय मैकेनिकल रोबोटिक एरोस्पेस डिजाईन प्रतियोगिता में शामिल हुई थी। दीपक की टीम ने प्रतियोगिता के सभी पांचों इवेंट्स में भाग लेकर लिफ्ट व हिट इवेंट्स में पहला, थ्रो में दूसरा और चढ़ाई इवेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
source: news18
read more: केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री से मिली मुख्यमंत्री राजे, बाड़मेर रिफाइनरी पर चर्चा
[…] राजस्थान के इस छात्र ने अमेरिका में जी… […]
[…] राजस्थान के इस छात्र ने अमेरिका में जी… […]