राजस्थान भ्रमण करने आए पर्यटकों को लुभाने और ट्रिप को थोड़ा एडवेंचर बनाने के लिए राजस्थान सरकार ने पिछले साल एक योजना लॉन्च की है। इस योजना का नाम है साइकिल साझा योजना। इस योजना के तहत प्रदेश घूमने आए पर्यटकों को यहां की खूबसूरती देखने के लिए निशुल्क साइकिल प्रदान की जाती है ताकि शहर और यहां की कलाकारी को और नजदीक से देखा जा सके। फिलहाल साइकिल साझा योजना को झीलों की नगरी उदयपुर में शुरु किया गया है। यहां इसे बाइक योजना उदयपुर के नाम से शुरू किया गया है |
साइकिल साझा योजना के उद्देश्य
राजस्थान सरकार द्वारा साइकिल साझा योजना की शुरुआत 30 मार्च, 2017 को हुई थी। राजस्थान सरकार ने यह योजना पर्यटकों के लिए शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य पर्यावरण को शुद्ध करना है। साथ ही इस योजना से ईंधन की भी बचत की जा सकेगी| इस योजना का लाभ राजस्थान में घूमने आए पर्यटनों के लिए लाभकारी है|
योजना की तैयारी
जैसाकि पहले भी बताया जा चुका है, इस योजना को फिलहाल लेक सिटी उदयपुर में शुरु किया गया है। सहेलियों की बाड़ी संग्रहालय को इसका पॉइंट रखा है। इस योजना में राजस्थान में छुट्टियां मनाने आए पर्यटकों को मुफ्त ने साइकिल प्रदान की जाएगी| योजना का लाभ लेने के लिए पर्यटकों को स्मार्ट कार्ड का उपयोग करना होगा| योजना के तहत नगर पालिका जगह-जगह साइकिल पार्क करने के लिए पार्किंग बनाई जा रही है। योजना में प्रचार के लिए सामग्री डिपार्टमेंट मुहैया कराएगी। इस योजना की जानकारी और सुविधा के लिए मोबाइल ऐप्प पर भी काम चल रहा है।
योजना की सफलता
फिलहाल योजना के इतने स्पष्ट परिणाम सामने नहीं आ पाए हैं। जानकारी के अभाव में अधिकांश पर्यटक इस योजना से अंजान हैं लेकिन फ्यूल बचाने व पर्यावरण को हरा-भरा बनाने रखने में इस योजना की अहमियत अहम हो जाती है। विदेशों की तर्ज पर चलाई जा रही यह योजना विदेशी पर्यटकों के लिए भी काफी अच्छी है। साथ ही एक एडवेंचर ट्रिप का अहसास कराने के लिए यह योजना कारगर साबित हो सकती है।
Read more: पीएम जन आरोग्य योजना से देश की 50 करोड़ जनता को मिलेगा मुफ्त इलाज