जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम कस्टम विभाग ने 20 लाख रुपए का सोना जब्त किया। एयर इंडिया की फ्लाइट से आया यात्री दुबई से सोना तस्करी कर जयपुर लाया था। सूटकेस में 36 सोने के स्क्रू मिलने के अलावा 2 टुकड़े यात्री के मुंह से मिले हैं। कस्टम विभाग ने सोना जब्त कर लिया है और यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
कस्टम विभाग ने कहा- एयर इंडिया की फ्लाइट ने दुबई से शाम 5:45 बजे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरी। एक्स-रे स्क्रीनिंग के माध्यम से यात्रियों की जांच की गई। दुबई से आए एक यात्री के सामान की एक्स-रे स्क्रीनिंग में संदेह हुआ। यात्री के सूटकेस को स्कैन करने पर उसमें एक काली तस्वीर दिखाई दी।
पूछताछ के दौरान यात्री ने स्टॉककेस में कोई भी अवैध वस्तु होने से इनकार किया। सूटकेस का चेक-इन बैगेज खोलने पर 36 सोने के स्क्रू मिले। यात्री की तलाशी लेने पर उसके मुंह में छिपाए गए सोने के दो टुकड़े मिले। दुबई से तस्करी कर लाया गया सोना 99.90 शुद्ध है। जब्त सोने का वजन 318.34 ग्राम है, जिसकी कीमत 19 लाख 56 हजार 199 रुपये है।