सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम ने अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया। वह झालवाड़ से अफीम की सप्लाई लेकर जयपुर आया था। जिसके कब्जे से 2 किलो अफीम बरामद की गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि सीआई राम सिंह व सुभाष सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महेश सोमर, रवींद्र सिंह, शंकर शर्मा, कमल सिंह व राकेश जाखड़ तथा कांस्टेबल नरेश कुमार को इनामी बदमाशों की तलाश के लिए जयपुर, कोटा व जोधपुर रवाना किया गया था।

शुक्रवार को हेड कांस्टेबल महेश सोमरा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ट्रेन से झालावाड़ की ओर से अवैध संदिग्ध सामान लेकर आ रहा है। ट्रेन से उतरकर ऑटो रिक्शा में बैठकर सिंधीकैंप जा रहे संदिग्ध को क्राइम ब्रांच की टीम ने बस स्टैंड पर पकड़ लिया। संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद हुआ।

अफीम तस्करी में आरोपी डग झालावाड़ निवासी सूरज सिंह (25) पुत्र चतर सिंह को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 2 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली अफीम जब्त की गई। पूछताछ में बताया कि तस्करी की अफीम झालावाड़ निवासी शंकर सिंह (30) से खरीदी थी।