जयपुर। राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 400 के पार जा चुका है। गुरुवार को सुबह 9 बजे तक बीते 12 घंटों में 30 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 413 हो गई है। राहत की बात यह कि इनमें से 42 मरीजों को पूर्णतया ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

चेक पोस्‍ट पर 2 युवकों ने पुलिस कर्मियों पर थूका
कुछ लोग अभी भी लॉकडाउन का उल्‍लंघन कर सड़कों पर मस्‍ती के लिए निकल रहे है। इनमें से कुछ लोग ऐसे हैं, जो पुलिस को देखकर वापस घर की तरफ मुड़ जाते हैं तो कुछ लोग पुलिस कर्मियों से उलझने से भी बाज नहीं आते हैं। बुधवार को एक ऐसा ही मामला राजस्‍थान के सवाई माधोपुर से सामने आया है। जहां बाइक पर मटरगश्ती के लिए निकले दो युवकों को पुलिस ने चेकपोस्‍ट पर रोक लिया। पुलिस कर्मियों द्वारा सवाल पूछने पर पहले दोनों युवकों ने बदसलूकी की, फिर पुलिसकर्मियों पर थूकने लगे। पुलिस इन दोनों युवकों को दबोचने में कामयाब होती, इससे पहले दोनों युवक अपनी बाइक मौके पर छोड़ कर फरार हो गए। इन दोनों युवकों ने करीब 30-40 लोगों की भीड़ एकत्रित की और चेक पोस्‍ट पर मौजूद पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया।

जयपुर के बाद जोधपुर बड़ा हॉट-स्पॉट बना
प्रदेश में राजधानी जयपुर के बाद जोधपुर शहर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में जोधपुर अब जयपुर के बाद कोरोना वायरस का दूसरा बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है। खासकर जोधपुर शहर का नगौरी गेट इलाका हाई रिस्क जोन बना हुआ है। जोधपुर में वर्तमान में 68 पॉजिटिव केस हैं. इनमें से 36 पॉजिटिव केस पिछले दिनों ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर लाए गए भारतीय शामिल हैं।