अजमेर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने देशी पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पिस्टल को जब्त कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने मध्य प्रदेश से 30 हजार रुपए में देशी पिस्टल को अपने शौक के लिए खरीदा था। हालांकि आदर्श नगर थाना पुलिस ने आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। जिससे मामले में गहनता से पूछताछ की जाएगी।
जानकारी के अनुसार अजमेर एसपी चुनाराम जाट के निर्देश पर अवैध हथियारों की तस्करी को लेकर जिले भर के थानों में विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार रात आदर्श नगर थाना पुलिस की टीम को सूचना मिली कि पालरा रीको एरिया में एक युवक लूट के इरादे से घूम रहा है, जिसके पास देशी पिस्टल भी है। सूचना पर टीम थाने से रवाना हुई और झाड़ियों में छुपकर युवक पर निगरानी की गई।
पुलिस के अनुसार टीम के द्वारा दबिश देकर मौके से जिला नागौर निवासी प्रदीप कुमार (22) पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से देशी पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी के द्वारा मध्यप्रदेश से 30 हजार में देशी पिस्टल को अपने शौक के लिए खरीदा गया था। आदर्श नगर थाना पुलिस ने बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। जिससे मामले में गहनता से पूछताछ की जाएगी।