नदबई विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी प्रमुख गांवों का दौड़ा कर चुके हैं पार्षद चतर सिंह सैनी जिन्होंने नदबई विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ने के लिए संकल्प लिया है और कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग की है

जिसमें उज्जैन नेकपुर बंसी बहरावली अजीतपुर सैदपुर खानुआ ओदी का नगला वुराना चक धारापुर चक सहना भैंसा पिचुना मंडोली महुआ सींपनी अरोदा झारकई न्योठा और सभी इधर-उधर के गांव में अपना प्रचार प्रसार किया जिसमें सर्व समाजों पार्षद चतर सिंह सैनी का का मनोबल बढ़ाया और चुनाव लड़ने की रणनीति समझाइए इसलिए समय के रहते हुए एक मजबूत संगठन बनाकर तन मन धन से साथ देने का प्रयास करें जिससे आने वाली युवा पीढ़ी शैक्षणिक आर्थिक राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से मजबूत बन सके और राजनीतिक पार्टियों को एहसास करना है कि हमारी भी संख्या कम नहीं है इसलिए सोचो समझो और अपनी सोच बदलें

जब से देश आजाद हुआ है और अब तक पूर्वी राजस्थान में भरतपुर विधानसभा में आज तक माली कुशवाह समाज को किसी भी पार्टी ने टिकट नहीं दिया है अगर हमें टिकट नहीं मिलता है तो क्या हम लीडर नहीं बन सकते इस पर विचार करने की आवश्यकता है जय हिंद जय भारत जय महात्मा ज्योतिबा फुले जय मां सावित्रीबाई फुले इंकलाब जिंदाबाद इंकलाब जिंदाबाद वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम

संवाददाता- आशीष वर्मा