भरतपुर 10 मई नगर निगम ने यूड़ी टैक्स जमा न करने पर एक मैरिज पर कार्यवाही करते हुए उसे सीज कर दिया है। आयुक्त सुभाष चंद्र गोयल ने बताया कि शहर के मैरिज होम संचालकों को बार-बार नोटिस देकर अवगत कराया गया था कि वे समय रहते यूड़ी टैक्स जमा करा दें अन्यथा सीज की कार्यवाही की जायेगी। इस कड़ी में सीज करने से पूर्व की समस्त कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण करने पर मंगलवार को शहर के न्यू पुष्प वाटिका स्थित हरीओम वाटिका मैरिज होम द्वारा 6 लाख का यूड़ी टैक्स जमा नहीं करने पर उसे सीज कर दिया है। सीज की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
इन मैरिज होम संचालकों ने अंतिम चौबीस घंटे मांगे
सीज की कार्यवाही से बचने के लिए कुछ मैरिज होम संचालकों ने अंतिम चैबीस घंटे का समय मांगा है, जिनमें स्वयंवर मैरिज होम गोर्वधन गेट, मुकुंद बिहार रिसोर्ट, षिव गणेश मैरिज होम बसंत विहार कोलोनी, चंदन गार्डन बी नारायण गेट, होटल सेंन्ट्रल गार्ड़न रेड क्राॅस सर्किल, जय षिव मैरिज होम, ईश्वर वाटिका मैरिज होम शामिल हैं। इसके अलावा अन्य संस्थानों को भी कार्यवाही हेतू चिन्हित किया जा रहा है।
सीज की कार्यवाही में मुख्य सफाई निरीक्षक वेदराम चैधरी, विजयपाल सिंह, सफाई निरीक्षक अनिल लाहौरा, धर्मेन्द्र खरे, अमित चैहान, अनिल सारवान, विषाल पठानिया, बच्चू सिंह आदि मौजूद रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा