जयपुर। एक मार्च से कोविड वेक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू गया है। इसके तहत अब 60 साल या उससे अधिक आयु के सीनियर सिटीजन और 45 से 59 तक के गंभीर मरीजों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है। प्रदेश की राजधानी जयपुर कोरोना टीका लगाने में अभी सबसे आगे है। यहां सभी कैटेगिरी में 2.25 लाख से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं, टीकाकरण में अलवर ने जोधपुर को पीछे छोड़ दिया है। क्षेत्रफल के नजरिए से सबसे बड़े जिले जैसलमेर में सबसे कम टीके लगे हैं। यहां अब तक कुल 25 हजार टीके ही लगे हैं। जयपुर के अलावा उदयपुर, नागौर, जोधपुर, झुंझुनूं, अलवर और अजमेर ऐसे जिले हैं, जहां एक लाख से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेशभर की बात करें तो 11 मार्च तक पहली और दूसरी डोज मिलाकर करीब 25.11 लाख टीके लग चुके हैं।

अलवर ने जोधपुर को पछाड़ा
जयपुर के बाद जोधपुर दूसरा सबसे घनी आबादी वाला जिला है। लेकिन टीकाकरण में ये पूरे राज्य में अलवर के बाद तीसरे नंबर पर आता है। अलवर में 1.58 लाख से ज्यादा, जबकि जोधपुर में 1.34 लाख लोगाें ने टीके लगवाए हैं। वहीं, अगर राज्य की बात की जाए तो 4.31 लाख से अधिक हेल्थ वर्कर्स, 4.14 लाख से ज्यादा फ्रंट लाइन वर्कर्स और 12.67 लाख से ज्यादा अन्य लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है।

11.57 लाख से ज्यादा बुजुर्गों ने लगवाए टीके
राजस्थान में 11.57 लाख से ज्यादा बुजुर्गों (60 या उससे अधिक उम्र के) ने अब तक टीके लगवाए हैं। इसमें सबसे ज्यादा टीके लगवाने वाली सूची में 5 जिले- जयपुर, अलवर, नागौर, झुंझुनूं और झालावाड़ हैं। इसमें जयपुर में सबसे अधिक 91,291 लोगों ने टीके लगवाए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर अलवर है, जहां 87 हजार से ज्यादा बुजुर्गों ने टीका लगवाया है।

वैक्सीनेशन में जयपुर नंबर—1
— जयपुर में 2,25,124 टीके
— अलवर में 1,58,323 टीके
— जोधपुर में 1,34,505 टीके
— नागौर में 1,31,428 टीके
— उदयपुर में 1,28,762 टीके
— हनुमानगढ़ में 40,609 टीके
— जैसलमेर में 25,638 टीके
— दौसा में 35,993 टीके
— सिरोही में 34,827 टीके
— प्रतापगढ़ में 30,496 टीके