जयपुर। हाल ही में राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल हुआ है। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री बनते ही राजेंद्र गुढ़ा ने एक विवादित बयान दिया है। बतौर मंत्री पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे मंत्री गुढ़ा से लोगों ने खराब सड़कों की शिकायत की। इसके जवाब में उन्होंने PWD के चीफ इंजीनियर से कहा कि मेरे गांव में कटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें बननी चाहिए।
‘हेमा मालिनी अब बूढ़ी हो गई’
ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने पहले पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर एनके जोशी से कहा कि सड़क बननी चाहिए, हेमा मालिनी के गाल जैसी। फिर खुद ही बोले कि हेमा मालिनी अब बूढ़ी हो गई है। उन्होंने जनता से पूछा कि आजकल कौन सी अभिनेत्री है, इस पर वहां मौजूद लोगों ने कटरीना कैफ का नाम लिया, तो मंत्री ने कहा कि कटरीना कैफ के गालों जैसी सड़क मेरे क्षेत्र में बनना चाहिए। बसपा से कांग्रेस में आए राजेंद्र सिंह गुढ़ा को पिछले दिनों राज्य मंत्री बनाया गया है।
पहले भी कई नेता दे चुके है ऐसे बयान
आपको बता दें कि नेताओं द्वारा फिल्म अभिनेत्रियों के गालों जैसी सड़क बनाने के बयान कोई नई बात नहीं है। पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव से लेकर कई राज्यों के मंत्री इस तरह के बयान दे चुके हैं। साल 2005 में लालू प्रसाद यादव ने बिहार की सड़कों को लेकर कहा था कि यहां की सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी चिकनी बनेंगी। अक्टूबर 2019 में मध्यप्रदेश के तत्कालीन मंत्री पीसी शर्मा ने भी इस बयान को दोहराया था। उन्होंने खराब सड़कों को भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के गालों जैसा बताकर हेमा मालिनी के गालों जैसी सड़कें बनवाने का बयान दिया था।