भरतपुर वार्ड 43 में कंपनी द्वारा सीवरेज लाइन कनेक्शन चल रहे हैं। कम्पनी के लोगों की मनमर्जी ,दुर्व्यवहार एवम गलत कनेक्शन व पैसा मांगने पर वार्डवासियों ने स्थानीय पार्षद से की शिकायत।
पार्षद दीपक मुदगल ने बताया की स्थानीय लोगों ने शिकायत में बताया की सीवरेज का कार्य कर रही कम्पनी अपनी मनमर्जी से कार्य कर रही है कनेक्शन सही तरीके से नही किए जा रहे हैं ,जिससे भविष्य में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा । वार्डवासियों ने कहा कि ठेकेदारों के लोग कुछ भी कहने पर गलत तरीके से पेश आते हैं।ज्यादा कहने पर मकानों के कनेक्शन छोड़ कर आगे बढ़ जाते हैं और बोल जाते हैं की अब आपका कनेक्शन नही होगा।
स्थानीय लोगों की शिकायत पर पार्षद ने वार्ड का निरीक्षण किया तो देखा कि कुछ लोगों के कनेक्शन छोड़ दिए हैं एवम मकानों के सामने से मलवा नही हटा रहे हैं। लोगों से 200 से 500 रुपए तक लिए जा रहे हैं। दो दिन पहले लगे पाइप बाहर नालियों में पड़े हैं जिन्हे ठीक से नही जोड़ा गया है। पार्षद ने कहा कि पहले ही सीवरेज के कारण शहर में करोड़ों की सड़कों का नुकसान हुआ है और लोग चोटिल हुए हैं। आज ठीक से कनेक्शन नहीं होने पर लोगों को टूटी सड़कों के साथ ही घरों के सामने सीवरेज की गन्दगी को भी झेलना पड़ेगा।
अनेकों शिकायत के बाद भी नगर निगम प्रशासन मूक बधिर की स्थिति में बना हुआ है शिकायतो के बाद भी निगम के उच्चाधिकारी वार्डो का निरीक्षण नहीं कर रहे ।वार्डो का कार्य प्राइवेट ठेकेदारों को सुपुर्द कर दिया है जो आए दिन लोगों को परेशान कर रहे हैं। पार्षद मुदगल ने कहा कि उनके वार्ड में ठीक से कार्य नही हुआ और किसी भी परिवार को परेशानी हुई तो वो नगर निगम सामने धरना प्रदर्शन करेंगे लेकिन आमजन को परेशान नही होने देंगें।
संवाददाता- आशीष वर्मा