मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत मिनी परकोलेशन टैंक एवं वेस्टवेयर निर्माण कार्य ने अजमेर जिले के भगवानपुरा क्षेत्र की खेती करने के मायने ही बदल कर रख दिए। कुछ समय पहले और अब की तस्वीर में काफी कुछ बदल गया है। पानी की समस्या से जूझते किसान अब खुशहाली की फसल काटते है। अब कुओं का जल स्तर बढ़ने से सालभर पानी की कमी नहीं रहती है। गांव के हालात बयां करते हुए जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताते हैं कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत भगवानपुरा में मिनी परकोलेशन टैंक एवं वेस्टवियर का निर्माण कराया गया था। इस टैंक में करीब 35 हैक्टेयर क्षेत्रा के कैचमेंट का पानी आता है। इसके निर्माण से न केवल क्षेत्र में जल स्तर बढ़ गया है, कुओं में भी 20 फीट तक पानी ऊपर आ गया है। इससे किसानों की पीने के पानी की समस्या तो हल हुई ही है, फसलों की सिंचाई के लिए भी पर्याप्त पानी उपलब्ध हो रहा है।
राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कल्याणकारी मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान योजना से जिस तरह भगवानपुरा गांव में खुशहाली आई है, ग्रामीण फूले नहीं समा रहे हैं। यहां के किसान और स्थानीय निवासी प्रदेश सरकार की इस योजना के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार मानते हैं।
read more: MJSA ने दिया अजमेर की देवमाली ग्राम पंचायत के किसानों को मुस्कुराने का मौका