वैर(भरतपुर) उपखंड क्षेत्र वैर के गांव मौखरोली निकट सात करोड़ की लागत से बन रहे आईटीआई कॉलेज भवन का कई बार क्षेत्र के व पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव व आरएसआरडीसी के आला अधिकारियों ने निरीक्षण किया और उक्त निर्माण कार्य की गुणवत्ता- मापदंड आदि की जांच की।
सभी ने उक्त निर्माण कार्य की निगरानी की नागरिकों की कमेटी गठित की है। आरएसआरडीसी व क्षेत्र के गणमान्य लोगों की नजर में ये निर्माण कार्य जारी है। इस निर्माण कार्य की क्षेत्र के लोग व जन प्रतिनिधि आदि सराहना कर रहे हैं और साथ ही राज्य सरकार एव विधायक भजन लाल जाटव की सराहना करते हुए कहने लगे हैं कि साल 2018 से आज तक राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने हमारे क्षेत्र के लिए अनेक सौगातें दी हैं सबसे बड़ी सौगात क्षेत्र में आईटीआई कॉलेज की स्थापना कर जिस कॉलेज भवन निर्माण को करीब सात करोड़ का बजट किया पेश बजट से बन रहे भवन को भेजने के लिए क्षेत्र के लोग आते हैं और निर्माण कार्य की सराहना करते हैं ।
साथ ही ठेकेदार के द्वारा विभाग के नियमों की पालना करते हुए निर्माण कार्य में मापदंड व गुडवत्ता का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। निर्माण करने वाले ठेकेदार धीरज सिंह ने बताया कि आईटीआई कॉलेज भवन निर्माण में सरकारी नियमों की पालना की जा रही है और विवाह के आल्हा अधिकारी व कर्मचारियों की देखरेख में इसका निर्माण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आईटीआई कॉलेज में बच्चे पढ़ते हैं और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए निर्माण कार्य में सत प्रतिशत मापदंड और गुणवत्ता का ध्यान दिया जा रहा है निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही।
आरएसआरडीसी के अधिशासी अभियंता लक्ष्मण सिंह ने बताया की निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज भवन विभाग की देखरेख में बन रहा है। जहां आरएसआरडीसी के अधिकारी व कर्मचारी हर वक्त नजर रखे हुए हैं भवन का निर्माण कर रहे ठेकेदार का निजी लैब है जहां मिट्टी गिट्टी बजरी आदि की प्रतिदिन जांच होती है और इसके अलावा विभाग के सरकारी लें में भी निर्माण में ली जाने वाली प्रत्येक वस्तुओं की जांच होती है।
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि आईटीआई कॉलेज भवन उत्तम क्वालिटी का बन रहा है और विवाह एवं ठेकेदार निर्माण कार्य में मापदंड और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे हुए हैं साथ ही ठेकेदार ने प्रत्येक समाज के 11 सदस्यों की एक जांच कमेटी बना रखी है जो कमेटी समय-समय पर जांच करती है।
संवाददाता- आशीष वर्मा