आख़िरकार वही हुआ जिसका डर था। जिस बात का राजस्थान की जनता बेसब्री से इंतज़ार कर रही थी, वो इच्छा भी कांग्रेस ने पूरी कर दी। आख़िर हो भी क्यों ना? अब फ़िक्र किस बात की है? अब तो कांग्रेस की सरकार है। जादूगर की सरकार है! माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और माननीय उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की सरकार है। मगर इन सबसे ऊपर उस पार्टी की सरकार है, जिस पर 134 सालों से एक ही परिवार के लोगों का एकाधिकार रहा है। राजस्थान में अब गांधी परिवार की सरकार है। इसलिए शगुन तो मिलना ही था।
हा हा हा…! चलिए ज़्यादा सस्पेंस नहीं रखते हुए बता देते हैं कि राजस्थान में कांग्रेस के सरकार बनाने के ठीक 20वें दिन, कांग्रेस के उच्च शिक्षामंत्री माननीय भंवर सिंह भाटी जी ने राष्ट्रिय दामाद और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आधिकारिक जीजाजी श्रीमान रॉबर्ट वाड्रा को बीकानेर ज़मीन घोटाले में क्लीन चीट दे दी। अब मंत्री जी ने कह दिया तो टाल भी कौन सकता है भई। आख़िर शिक्षामंत्री जी से ज़्यादा ज्ञान थोड़े ही है हमारे पास। लेकिन कुल मिलाकर बात ये है कि जब राजस्थान ही क्या तीन राज्यों में एक साथ कांग्रेस की सरकार बनी है, तो जीजाजी को शगुन मिलना तो तय ही था। और कायदे से बनता भी है। निचे वीडियो की लिंक है जिसमें मंत्री जी ने दामाद जी की मासूमियत की पुष्टि की है।
रावर्ट वाड्रा को मंत्री जी की क्लीन चिट!#ZeeVideo@MPMadanSaini @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/1lAKdgg3ig
— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) January 4, 2019
लेकिन अब सवाल ये उठता है, कि किस कदर जनता को भलाई का लालच दे कांग्रेस ने वोट मांगकर अपनी सरकार बनायी। ग़ौर करने वाली बात ये है, की पिछले 20 दिनों में जनता की भलाई तो नहीं हुयी उल्टा जनता के साथ अत्याचार, दुराचार और अपराध जरूर हो रहे हैं। पिछले 20 दिनों में पूरे राजस्थान में चोरी के 20 से ज़्यादा मामले, लूटपाट, धोखाधड़ी, ठगी और चैन लूटने के 10 मामले, सामने आ चुके हैं। इसके अलावा सरकारी व्यवस्थाएं जैसे बिजली, पानी, चिकित्सा, आदि की सेवाएं भी पूरी तरह से ठप्प हो गयी हैं। इसके आलावा महिलाओं और बालिकाओं के साथ भी दुराचार और दुष्कर्म के 5 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमे प्रमुख घटना अजमेर के सिविल लाइन्स क्षेत्र में लड़की के साथ हुयी दुष्कर्म की घटना और भरतपुर में बालिकाओं के साथ दुराचार की हरकत है।
#पुष्कर : कॉलेज छात्रा से रेप करने का मामला
मामले में अजमेर सिविल लाइन पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे पुष्कर,
पीड़िता से होटल के बारे में ली जा रही जानकारी,
सीओ जिनेंद्र जैन कर रहे मामले में होटल संचालक से पूछताछ। @AjmerPcr pic.twitter.com/VbMyMc73Rz— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) January 5, 2019
#नदबईःकिशोरी के साथ #दुष्कर्म
बहला फुसला कर किशोरी का #अपहरण, दो आरोपियों ने किया दुष्कर्म, किशोरी के पिता ने पुलिस में कराया मामला दर्ज, नगर थाना क्षेत्र के गांव #थून निवासी राहुल एवं बनबारी पर दुष्कर्म का आरोप, #लखनपुर थाना पुलिस मामला दर्ज कर जुटी जांच में।@PoliceRajasthan
— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) January 5, 2019
#जुरहरा (#भरतपुर) : नाबालिग से दुष्कर्म का मामला
गांव के ही दो युवकों पर लगा है आरोप,
पीड़ित के पिता ने दोनों युवकों के खिलाफ कराया मामला दर्ज,
गांव अहलवाड़ी निवासी है दोनों आरोपी युवक,
सीओ कामा रायसिंह बैनीवाल कर रहे मामले की जांच,
जुरहरा थानाक्षेत्र का मामला।@BharatpurPolice pic.twitter.com/iSTYfey9ND— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) January 5, 2019
इसके अलावा सुजानगढ़ में चोरी की वारदात, भरतपुर में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, बारां के छिपाबड़ौदा में बजरी माफिया का अत्याचार, सीकर में आबकारी टीम पर बदमाशों द्वारा हमला, झालावाड़ सहित कई शहरों में दुकान और एटीएम में चोरी, प्रदेश में कई जगहों पर चोरी की घटनाओं के साथ धौरपुर और खुद उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जी के विधानसभा क्षेत्र टोंक में बेतहाशा दौड़ते हुए बजरी माफ़िया के ट्रैक्टर-ट्रॉली द्वारा ली गयी मासूम की जान, प्रमुख घटनाये हैं। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सभी प्रकार के अपराधों में हुयी इस भारी वृद्धि का पूरा श्रेय राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े पदाधिकारियों को जाता है। जिन्होंने जनता को भर-भर के झूठ बोलकर और लालच देकर ऐसी सरकार तोहफे में दी।
ये राजस्थान का दुर्भाग्य ही है कि गहलोत सरकार जनकल्याण कार्यों पर ध्यान न देकर गांधी परिवार की चापलूसी में लगी हुयी है। एक और तो शिक्षामंत्री ने रॉबर्ट वाड्रा को निर्दोष घोषित कर दिया, वहीं दूसरी और कांग्रेस ने सारे नेता, मंत्री और कार्यकर्ता राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने में लगे हुए हैं। जब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान गौरव यात्रा का आयोजन लगाया तो कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि वसुंधरा जी सरकारी ख़जाने का दुरुपयोग कर रही हैं। लेकिन अब कांग्रेस सरकार राहुल गांधी की रैली में सरकारी धन ख़र्च कर के तो जनता का भला कर रही है ना।
#जयपुर : राहुल गांधी का दौरा, 9 जनवरी को करेंगे विशाल जनसभा को संबोधित
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर प्रदेश कार्यालय में होगी बैठक,
मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 ,प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट,मंत्री और पदाधिकारी रहेंगे मौजूद
दोपहर 2 बजे पीसीसी में प्रस्तावित हैं बैठक। pic.twitter.com/8c6L0jqpzd— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) January 5, 2019
अब जब सत्ता हाथ में आ गयी तो कांग्रेस सरकार अपनी मनमानी तो करेगी ही, लेकिन कम से कम अपराध और अत्याचार करने वालों को तो संरक्षण ना दें। वरना कंगाल होने के साथ साथ राजस्थान पूरी तरह से बर्बाद हो जायेगा। लेकिन ये सब कांग्रेस के ऊपर ही निर्भर करता है। जिसने रॉबर्ट वाड्रा को क्लीन चीट देकर जीजाजी को जीत का शगुन दे दिया। कांग्रेस की इस हरकत से बेचारे शगुन की तो टांग ही टूट गयी होगी। वैसे एक शगुन हमारे साथी भी हैं, जिनका दुर्घटना में पैर फ़्रेक्चर हो गया है। बेचारा शगुन, उसकी भी टांग टूटी पड़ी है।
कांग्रेस सरकार में राजस्थान में हो रहे अपराधों की पूरी लिस्ट आप निचे देख सकते हैं।
#पोकरण : मासूम के साथ मारपीट करने का मामला
शराबी पिता ने 8 महीने की मासूम के साथ की थी मारपीट,
पुलिस ने पिता ताउराम को न्यायालय में किया पेश,
न्यायालय ने पिता को जेल भेजने के दिये आदेश। @PoliceRajasthan pic.twitter.com/ofAAso0QFn— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) January 5, 2019
#जोधपुर: शिक्षा मंत्री के बयान का विरोध
महाराणा प्रताप पर दिए बयान का विरोध, @ABVPVoice ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का फूंका पुतला,जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर दिया राज्यपाल और सीएम के नाम ज्ञापन
— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) January 5, 2019
#डूंगरपुर: महारावल स्कूल के बगीचे से चंदन का पेड़ चोरी
देर रात अज्ञात बदमाश काट ले गए पेड़,स्कूल प्रशासन ने पुलिस से की मामले की शिकायत,कोतवाली थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच
— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) January 5, 2019
#भीलवाड़ा: दिनदहाड़े सेवानिवृत्त चपरासी से लूट
2 लाख 74 हजार की नगदी भरा बैग लुटा, @pnbindia से पैसे निकाल घर जा रहे थे दादा-पोती,
71 वर्षीय दलपत सिंह के साथ थी 13 साल की अनिता,सांगानेर रोड पर बाइक सवार युवक ने दिया अंजाम,शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त चपरासी है सिंह— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) January 5, 2019
Read More : किसे वोट दे दिया? राजस्थान की जनता को अपने ही किये पर हंसी आ रही होगी
#बांसवाड़ा : युवती हुई घर से लापता
पिछले दो दिन से युवती का नहीं चला पता,
पिडित पिता पहुंचा सदर थाने में,
बेटी की गुमशुदगी का मामला करवाया दर्ज,
घर से गहने और रूपए भी गायब। @BanswaraPolice— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) January 5, 2019
#टोंक: ट्रेक्टर ने मासूम को कूचला
मासूम की मौके पर हुई मौत,धन्नतलाई रोड की घटना,मौके पर आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस,शव को लाया गया सआदत अस्पताल की मोर्चरी@TonkPolice_— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) January 5, 2019
#कांवटिया : अस्पताल में पुलिस कांस्टेबल की मौत मामला
पूरे मामले की तीन दिन में होगी जांच,
दोषी पाए जाने होगी सख्त कार्रवाई,
ईलाज में जो भी था दोषी,अभी उन्हें हटाया गया,
जब तक जांच रिपोर्ट आएगी तब रहेंगे APO।,लेकिन मृतक कांस्टेबल के साथी पुलिसकर्मी इस एक्शन से संतुष्ट नहीं।— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) January 5, 2019
#भरतपुर– हथियारबन्द बदमाशों ने भाजपा नेता के घर फायरिंग कर जानलेवा हमले किया था,
ग्रामीणों ने पीछाकर दो बदमाशों को पकड़ा, मामले में भाजपा नेता उमर खान का बड़ा आरोप। उन्होंने कहा कि राजनीति साजिश के तहत हमला हुआ है।— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) January 5, 2019
#सीकर : जीएसएस पर किसानों का विरोध प्रदर्शन
सैंकड़ों किसान मौजूद, थ्री फेज बिजली की दिन में सप्लाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन,
टोडा के जीएसएस का है मामला।— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) January 5, 2019
#बांसवाड़ा : जिले में मौसमी बीमारियों का प्रकोप
सर्दी के चलते मरीजों की संख्या बढ़ी,
एमजी चिकित्सालय में सुबह से ही मरीजों की लग रही कतार,
सर्दी,खासी,बुखार,जोड़ों में दर्द के मरीज आ रहे ज्यादा।@RaghusharmaINC— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) January 5, 2019
#चौमूं : खाद्य आपूर्ति निगम में खुला भ्रष्टाचार का खेल
गरीबों को मिलने वाले गेहूं पर फिर शुरू हुआ डाका डालने का खेल,
सस्पेंड डीलर को निगम ने भेज दिया राशन का 90 कि्वंटल गेहूं,
विजयसिंहपुरा के डीलर जगदीश मीणा लाइसेंस हो चुका सस्पेंड। pic.twitter.com/PRz0dyROUd— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) January 5, 2019
#कोटा : घर के बाहर खड़ी कार के दो टायर चोरी
देर रात हुई चोरी की वारदात, इटावा के गैंता रोड की घटना। @KotaPolice
— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) January 5, 2019
#जयपुर : सांगानेर इलाके में कपड़ा चोरी
2 अलग-अलग फैक्ट्रियों से कपड़ा चोरी,
सांगानेर के कुंदन नगर की घटना,
सांगानेर पुलिस कर रही है जांच।— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) January 5, 2019
#हनुमानगढ़ : इलाके मे दुपहिया वाहन चोरों का गिरोह सक्रिय
लगातार मोटरसाईकल चोरी होने का सिल-सिला जारी,
निनाण गांव में घर के आगे खड़ी मोटरसाइकिल की चोरी,
साहूवाला के विक्रम सिंह ने कराया भिरानी थाने में मुकदमा दर्ज,
मलखेड़ा गांव के दो युवकों पर लगाया मोटरसाइकिल चोरी का आरोप।— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) January 5, 2019
#नागौर : मेड़ता रोड में चोरी का प्रयास
सदर बाज़ार की 2 दुकानों के टूटे ताले,
सवेरे हुआ था चोरी का प्रयास,
व्यापारियों ने अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी लगाने की मांग की।— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) January 5, 2019
#करौली:प्रसूताओं से प्रसव के बदले घूस लेने की शिकायत#चिकित्सालय में बाहर से मंगाई जा रही दवाइयां,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बीएल मीणा पहुंचे जांच करने,चिकित्सालय से बाहर से दवाएं मंगवाने का खुलासा,#शिकायतकर्ताओं के बयानों की कराई वीडियोग्राफी,करौली के मातृ शिशु इकाई का है मामला
— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) January 5, 2019
टोंक नगर पालिका में बड़ी लापरवाही, टेंडर के लिए जमा 200 डिमांड ड्राफ्ट गायब https://t.co/uo45LnsdBW
— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) January 4, 2019
#जयपुर : राहुल गांधी के दौरे को लेकर PCC में बैठक
विधायकों के पहुंचने का दौर जारी,
विधायक रफीक खान पहुंचे पीसीसी,
कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा और ज्योति खण्डेलवाल भी पीसीसी में मौजूद।@RahulGandhi @INCRajasthan pic.twitter.com/XWIPBJDlXl— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) January 5, 2019
साढ़े पांच तोला सोने के #जेवरात और #नगदी की चोरी, सोजत रोड थाना इलाके के #धुंधला गांव की घटना, इलाके में तीन दिनों में सातवीं चोरी, लोगों में दहशत का माहौल, पुलिस के प्रति आक्रोश। @PoliceRajasthan
— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) January 5, 2019
Author : Mahendra